साक्ष्य सुनवाई के लिए अब कोर्ट द्वारा नियत की गई 11 जुलाई की तिथि

प्रयागराज ब्यूरो ।: संत नरेंद्र गिरि महाराज की मौत के मामले में साक्ष्य की डेट एक बार फिर जिला जज संतोष राय को बढ़ानी पड़ी। नियत तिथि पर साक्ष्य के लिए अमर गिरि पवन महराज के उपस्थित नहीं होने पर अदालत द्वारा सम्मन जारी किया गया। इस मामले में अब 11 जुलाई की डेट साक्ष्य के बिन्दु पर सुनवाई के लिए मुकर्रर की गई है।

आनन्द गिरि ने भी दी अर्जी
मामले में सुसाइड के लिए प्रेरित करने के आरोपित चित्रकूट जेल में बंद आनन्द गिरि उर्फ अशोक चोटिया ने कोर्ट में अर्जी दी है। उसकी ओर से कहा गया है कि उसके अधिवक्ता को बिना जाली मुलाकात से करने दिया जाय। किसी ऐसे स्थान पर मुलाकात करने की इजाजत दी जाय जहां पूर्ण रूप से शांति का माहौल हो। साथ ही उस स्थान पर जेल प्रशासन के लोग व सुरक्षा कर्मी तक नहीं हों। ताकि वह अपने अधिवक्ता से मुलाकात करके अपनी गोपनीय बात कर सके। उसकी इस अर्जी को कोर्ट में पत्रावली रखा गया है। बताते चलें कि नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में आनन्द गिरि व आद्या प्रसाद तिवारी में एवं संदीप तिवारी आरोपित बनाए गए हैं। इनमें से आद्या प्रसाद व संदीप नैनी जेल में बंद है। जबकि आनन्द गिरि चित्रकूट की जेल में हवा खा रहा है।

नरेंद्र गिरि मामले में चल रही साक्ष्य पिछली डेट पर अधूरी रह गई थी। शुक्रवार को साक्ष्य के लिए उपस्थित नहीं होने पर कोर्ट ने अमर गिरि पवन महाराज को फिर सम्मन जारी किया है। उधर आनन्द गिरि ने अपने अधिवक्ता से मिलने के लिए एकांत की अर्जी दी है।
गुलाबचंद्र अग्रहरि, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी

Posted By: Inextlive