कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर मंत्री ने सुनी समस्याएं
अल्पसंख्यक कल्याण राजनीतिक पेंशन मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के करेलाबाग इलाके में भ्रमण कर बूथ अध्यक्षों एवं सेक्टर संयोजकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। कहा कि किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। किसी कार्यकर्ता को कोई समस्या है तो वह उसका निराकरण कराने का पूरा प्रयास करेंगे। कहा कि बूथ अध्यक्षों की मेहनत से ही पार्टी संगठन लगातार शिखर पर पहुंच रहा है।
शहर दक्षिणी के विधायक और उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण राजनीतिक पेंशन मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के करेलाबाग इलाके में भ्रमण कर बूथ अध्यक्षों एवं सेक्टर संयोजकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। कहा कि किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। किसी कार्यकर्ता को कोई समस्या है तो वह उसका निराकरण कराने का पूरा प्रयास करेंगे। कहा कि बूथ अध्यक्षों की मेहनत से ही पार्टी संगठन लगातार शिखर पर पहुंच रहा है।
मंत्री नंदी ने करैलाबाग में तपन निषाद, हेमलता, प्रीतम निषाद, माया भारतीया, संदीप निषाद, जीतू निषाद, गया निषाद, अरविंद कुमार, मनोज गुप्ता, श्याम निषाद, ज्ञान कुशवाहा, आनंदमणि त्रिपाठी, रामजी लाल श्रीवास्तव, विशाल साहनी, विष्णु वर्मा, चंद्रशेखर, जवाहर लाल गुप्ता, गोविंद दास, छाया देवी के आवास पर जाकर परिजनों व अन्य लोगों से मुलाकात किया। इस अवसर पर भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी झल्लर, मंडल अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, रणविजय सिंह, किशोरी लाल जायसवाल, मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे।