वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाया क्या
शहर की सरकार बनाने की कवायद शुरू, वोटर लिस्ट में दर्ज होंगे नए नाम
ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन, 15 जून से शुरू हुआ अभियान ALLAHABAD: अपने शहर की सरकार बनाने के लिए कमर कस लीजिए। इसके लिए जरूरी है कि आपका नाम नगर निकाय की मतदाता सूची में दर्ज हो। इसके लिए आपको फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा। चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। इसमें घर बैठे सूची में अपना नाम शामिल करा सकते हैं। इसी सिलसिले में गुरुवार को सदर तहसील में बीएलओ को प्रशिक्षण भी दिया गया। 15 जून से शुरू हो गया है अभियानअगले साल नगर निगम के चुनाव होने हैं, जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 15 जून से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। विभिन्न वार्डो में रहने वाले मतदाता फॉर्म सिक्स भरकर अपना नाम सूची में शामिल करवा सकते हैं। यह मौका उन्हें 18 जुलाई तक मिल रहा है। बता दें कि इस समय शहर में दस लाख वोटर हैं और नए नाम शामिल होने के बाद वोटर्स की संख्या में जबरदस्त इजाफा होने की उम्मीद की जा रही है।
इंटरनेट के जरिए भी होगा आवेदनइसके अलावा आयोग ने नगर निगम चुनाव को देखते हुए ऑनलाइन मतदाता सूची आवेदन की सुविधा भी प्रदान की है। आयोग की वेबसाइट sec.up.nic.in पर लॉग ऑन करके भी अपना आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। उनके आवेदन की लोकेशन भी वेबसाइट पर देखी जा सकेगी। इसके अलावा बीएलओ पंद्रह जून से पच्चीस जुलाई तक घर-घर जाकर सर्वेक्षण भी करेंगे। उन्हें मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य सौंपा गया है।
इन बातों का रखें ख्याल नगरीय निकाय क्षेत्र में रहने वाला वह व्यक्ति जो एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है वह अपना नाम सूची में दर्ज करा सकता है। अगर किसी का नाम पंचायत निकाय की सूची में दर्ज है और वह वहीं निवास कर रहा है तो उसका नाम नगरीय निकाय सूची से काट दिया जाएगा। घर-घर सर्वे करने के दौरान बीएलओ को अपना आधार नंबर व मोबाइल नंबर दें, जिससे आयोग द्वारा समय-समय पर आवश्यक सूचनाओं से मोबाइल फोन पर अवगत कराया जा सके। दस सितंबर को सूची का प्रकाशनबता दें कि नगरीय निकाय मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दस सितंबर को किया जाएगा। इसके पहले 25 अगस्त तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। फिलहाल, आयोग के आदेश पर 19 जून तक शहर के 80 वार्डो के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि किस प्रकार घर-घर जाकर सूची का सर्वेक्षण करना है और लोगों को वोटिंग के लिए मोटीवेट करना है। यह फंडा निकाय चुनाव में आयोग ने पहली बार अप्लाई किया है।
बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.15 जून से मतदाता सूची में नए जुड़वाने का सिलसिला शुरू हो गया है। मेरी लोगों से अपील है कि अपना आवेदन कर वोटिंग के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। दस सितंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। दिनेश तिवारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, निकाय चुनाव