बुढ़ापे की लकड़ी एवं विकल्प सेवा समिति की ओर से सजी सुरों की शाम


प्रयागराज ब्यूरो । बुढ़ापे की लकड़ी एवं विकल्प सेवा समिति द्वारा एक शाम सुरों के नाम गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 60 से अधिक उम्र के गीतकारों ने अपनी सुरीली आवाजों से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। डा पीके सिन्हा, मुख्य चिकित्साधिकारी (सेनि) अध्यक्ष/संस्थापक, विकल्प सेवा समिति एवं बुढ़ापे की लकड़ी सेवा समिति की ओर से अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर रंगारंग संगीतमय संध्या का आयोजन मेहता प्रेक्षागृह, प्रयाग संगीत समिति में किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक गीतकारों ने अपनी संगीतमय प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर भावविभोर कर दिया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ न्यायमूर्ति वी के सिंह, सदस्य विधान सभा परिषद डा के पी श्रीवास्तव, न्यायमूर्ति सुधीर नारायण, न्यायमूर्ति सुधीर सक्सेना, न्यायमूर्ति राजीव लोचन मेहरोत्रा व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।

कान में झुमका


सभी कलाकारों द्वारा संगीतकार ओ पी नैय्यर के गीतों भरे गुलदस्ते से किया गया। खचाखच भरे प्रेक्षागृह में डा शांगलू द्वारा पिया मिलन को जाना, रमा मांट्रोज द्वारा मेरा दिल ये पुकारे आ जा, स्वतंत्र शर्मा द्वारा सुनो सजना, डा पी के सिन्हा द्वारा तू गंगा की मौज की प्रस्तुति दी गई। प्रभादास द्वारा आगे भी जाने ना तू, डा अनिल अग्रवाल द्वारा कौन आया की प्रस्तुति दी गई। साठ के दशक पर आधारित कव्वाली अत्यंत सुंदर रही। इसके पश्चात राजलक्ष्मी द्वारा तेरे नैनो ने चोरी किया, एस पी मिश्र द्वारा कान में झुमका, अशोक माहेश्वरी द्वारा जिंदगी कैसी है पहेली। डा अल्का दास द्वारा कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना, गीता जयसवाल द्वारा कांटों से खींच के आंचल, सुनील कत्याल द्वारा गुलाबी आंखें, अनिल अग्रवाल+रमा द्वारा नैन सो नैन नाही मिलाओ, नरेश नरूला द्वारा देखा न हाय सोचा न, निशीथ चतुर्वेदी द्वारा नील गगन के तले, डा सिन्हा एवम अशोक महेश्वरी द्वारा ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे, प्रदीप चक्रवर्ती द्वारा हर घड़ी बदल गई एवम अन्त में सभी कलाकारों द्वारा तीव्र गति के गीत प्रस्तुत किए गए जिसकी धुन पर बुढ़ापे की लकड़ी के सभी सदस्य मंच पर थिरक उठे। सभा का संचालन किरण चावला द्वारा अत्यंत मधुरता से किया गया। सभा में मुख्य रूप से न्यायमूर्ति वी के सिंह, न्यायमूर्ति सुधीर नारायण, विधायक डा के पी श्रीवास्तव, विधायक हर्ष बाजपेई, महापौर नगर गणेश केशरवानी, आर एस वर्मा, टी पी सिंह, अमरेंद्र सिंह, विभा मिश्रा, प्रमोद बंसल, अनिल कुमार एवम लायन्स क्लब इलाहाबाद अनुपम के विशाल खरे, जया खरे, रोटरी क्लब इलीट के अध्यक्ष डा0 अल्का दास, भारत विकास परिषद, गवर्नमेंट पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन, सिटीजन हाउसिंग के निशीथ वर्मा आदि रहे। सदस्यों को किया सम्मानित

लाइन क्लब अनुपम द्वारा बुढ़ापे की लकड़ी के मुख्य सदस्यों विनीत कुमार राय, महेन्द्र कुमार, मीनू सिंह, सुरेन्द्र कुमार शर्मा आदि एवम म्यूजिशियन टीम को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब इलीट द्वारा संस्था को चेक द्वारा सहयोग राशि एवम सभी गायकों एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। अन्त तक सभी दर्शकों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। डा पी के सिन्हा द्वारा कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन से किया गया।

Posted By: Inextlive