शहर के विकास का एजेंडा लेकर नगर निगम महापौर पद पर बसपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे सईद अहमद सिविल लाइंस के निवासी हैं. वह फूलपुर से वर्ष 2012 से 2017 तक सपा के टिकट से विधायक रहे.

प्रयागराज ब्यूरो । इसके पूर्व प्रतापपुर विधान सभा से वर्ष 2007 में भी विधायक रहे सईद अहमद पेशे से कारोबारी हैं। उनके पास वाहन की एजेंसी व कंपनी भी है। नामांकन के वक्त दिए गए व्यौरा में उन्होंने बताया है कि वह हाईस्कूल तक शिक्षित हैं। उनके पास करीब पांच करोड़ 73 लाख 58 हजार रुपये की सम्पत्ति है। चल सम्पत्ति 59 लाख 58 हजार रुपये व अचल सम्पत्ति पांच करोड़ 14 लाख रुपये की है। धोखाधड़ी और ठगी के सात मामले भी दर्ज हैं। बारह बीघा जमीन व एक चार पहिया और एक ट्रैक्टर भी सईद अहमद के पास है।

सिटी में विकास को लेकर आप एजेंडा क्या है?
उत्तर- शहर के हर व्यक्ति की सुविधा को ध्यान में रखते विकास का हमारा मुद्दा और एजेंडा है। लोगों पर जो हाउस टैक्स बढ़ाया गया है जीत के बाद उसे माफ किया जाएगा। साथ पांच साल के पुराने टैक्स को किस्तों में अदा करने की स्कीम लागू की जाएगी। ताकि पब्लिक को हाउस पुराना टैक्स जमा करने में कोई परेशानी नहीं हो। पूरी कोशिश होगी कि लोगों पर लगाया गया हाउस टैक्स कम किया जाय। ताकि लोगों पर टैक्स का भार कम हो सके।

क्या शहर में वाटर सप्लाई का कोई नया प्लान है
उत्तर- हमारा एजेंडा है कि शहर के हर व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल पानी सप्लाई दी जाय। इसके लिए पुराने पाइप लाइन को दुरुस्त कराया जाएगा। चौबीसों घंटे लोगों को पानी मिले इस दिशा में भी काम करने का हमारा प्लान व एजेंडा है। इसी के साथ वाटर टैक्स में कमी लाना भी हमारे एजेंडे का एक अहमद हिस्सा है। पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जगह-जगह पाइप की टोटी की निगरानी व जहां भी टोटी खराब है उसे तुरंत चेंज कराने का प्रबंध कराना भी हमारा मुद्देश्य है।

आप के एजेंडे में शहर को साफ बनाने का प्लान क्या है?
उत्तर- हमारा शहर स्मार्ट सिटी में शामिल है। इस लिए यहां नाली और नाला ही नहीं हर गली व सड़क की सफाई भी स्मार्ट तरीके से होनी चाहिए। हम इसके लिए हाईटेक उपकरण की व्यवस्था कराएंगे। शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने के साथ जागरूकता हर गली और मोहल्ले से चलाया जाएगा। बड़े व मझोले नालों की सफाई के लिए आधुनिक मशीनों का प्रबंध किया जाएगा। ताकि जल निकासी की व्यवस्था उचित हो सके।

शहर के पार्कों को लेकर आप क्या करें?
उत्तर- किसी भी शहर के लिए वहां के पार्क उस सिटी की पहचान होते हैं। इस लिए शहर के अंदर जो पार्क हैं उन्हें सुविधाओं से लैस किया जाएगा। पार्कों के सौंदर्यीकरण का प्लान और वहां पब्लिक की सुविधा के अनुसार व्यवस्थाएं कराई जाएंगी। पार्कों में जिम व लाइब्रेरी जैसी व्यवस्था करने का काम हमारे एजेंडे में है। ताकि हमारे शहर के बुजुर्ग व युवा और हर व्यक्ति वक्त निकाल कर यहां इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

शहर को संवारने व लोगों को राहत देना है एजेंडा
नाम प्रभा शंकर मिश्र
शिक्षा बीए एलएलबी
पेशा अधिवक्ता हाईकोर्ट
निवासी राजरूपपुर
तीन बार चीफ ओथ कमिश्नर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन
2002 से 2006 तक एडमिन सेक्रेटरी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन
2013 महासचिव हाईकोर्ट बार एसोसिएशन
2020 महासचिव हाईकोर्ट बार एसोसिएशन
अब कांग्रेस प्रत्याशी महापौर पद नगर निगम प्रयागराज

महापौर पद पर जीत के बाद आप पब्लिक के हित में क्या काम करेंगे?
उत्तर- सबसे पहले चुनाव की वजह से हाउस टैक्स व जल कर जो चुनाव की वजह से स्थगित है, उसे निरस्त करेंगे। हाउस टैक्स व जल कर का बोझ में शहर के लोगों पर कम किया जाएगा। आवास और स्वच्छ पानी हर नागरिक का मौलिक अधिकार और हक है। पब्लिक हाउस टैक्स व पानी के टैक्स में लोगों को बड़ी राहत देने का काम करेंगे।

शहर में छात्रों की सुविधा को लेकर आप का प्लान क्या होगा?
उत्तर- प्रयागराज शहर शिक्षा का हब है। यहां बाहर से भी हजारों छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं। उन्हें पढऩे के लिए लाइब्रेरी में रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। इन छात्रों के लिए शहर में हाईटेक लाइब्रेरी का निर्माण हमारे एजेंडा में शामिल है। जहां छात्र आराम से बैठकर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। यह काम नगर निगम ही है जिसे कराया जाएगा।

खेल जैसी प्रतिभा रखने वाले युवाओं के लिए शहर में क्या काम करेंगे
उत्तर- नगर निगम के पास पर्याप्त जमीन है। हमारा चुनावी एजेंडा है कि जीत के बाद खेल के लिए ग्राउंड और युवाओं में मौजूद गायन व नृत्य जैसी दूसरी प्रतिभाएं निखरनें, इसके लिए जगह-जगह सेंटर बनाएंगे। जहां पर युवा ट्रेनिंग लेकर खुद के साथ शहर व देश का नाम रोशन कर सकेंगे।

आप के पास कोई ऐसा प्लान है जिससे शहर की हवा स्वच्छ हो सके
उत्तर- बिल्कुल हमारा जो चुनावी एजेंडा है उसमें यह काम भी शामिल है। शहर शहर में स्वच्छ हवा और हरियाली के प्रबंध का पूरा प्लान है। खाली पड़े पार्कों में पौधों की रोपाई करके वृक्षों की संख्या बढ़ाई जाएगी। वृक्ष बढऩे से शहर की हरियाली बढ़ेगी और एयर पाल्यूशन भी खत्म होगा। पार्कों का सौंदर्यीकरण भी बढ़ेगा।

शहर में स्वच्छ पेय जल की आपूर्ति को लेकर आप क्या करेंगे।
उत्तर- इस समस्या का सामना शहर का हर व्यक्ति कर रहा है। हर व्यक्ति को स्वच्छ पानी मिले यह जिम्मेदारी नगर निगम की है। शहर में वर्षों पुरानी पाइन लाइन गल चुकी है। जिससे दूषित जलापूर्ति होती है। प्रयागराज स्मार्ट सिटी में शामिल है। हमारी कोशिश होगी कि शहर के लोगों को आरओ युक्त पानी की सप्लाई दी जाय।

56 लाख 30 हजार की है कुल सम्पत्ति

कांग्रेस के निकट से महापौर पद पर चुनाव लड़ रहे प्रभा शंकर मिश्र के पास से कुल सम्पत्ति 56 लाख 30 हजार रुपये की हे। नामांकन पत्र में उनके द्वारा किए गए दावे पर गौर करें तो उनके पास 31 लाख 30 हजार और अचल सम्पत्ति 25 लाख रुपये की है। प्रभा शंकर मिश्र पर एक एक आपराधिक मुकदमा है। उनके पास दो चार पहिया वाहन हैं। जिसकी कीमत 21 लाख रुपये है। विधि स्नातक प्रभा शंकर के पास 15 ताला सोना भी है।

Posted By: Inextlive