वक्फ की जमीन बेचने वाला मुतवल्ली प्रदेश छोड़कर भागा
प्रयागराज (ब्यूरो)। सल्लाहपुर में वक्फ बोर्ड की जमीन बेचने के आरोपित मुतवल्ली ने प्रदेश छोड़ दिया है। उसके साथ उसकी बीवी भी फरार है। दोनों का कोई सुराग पुलिस को नहीं लग पा रहा है। पूरामुफ्ती पुलिस ने अब वक्फ बोर्ड की जमीन बेचने के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसके बाद पुलिस को मुतवल्ली का कोई नेटवर्क नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में पुलिस मानकर चल रही है कि मुतवल्ली ने बीवी के साथ प्रदेश के बाहर कहीं शरण ली है। वहीं, अन्य आरोपितों की भी तलाश शुरू कर दी गई है।
अशरफ के नाम पर बेच दी जमीन
पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर में वक्फ बोर्ड की सैकड़ों बीघा जमीन है। इस मुतवल्ली मो.असियम है। मो.असियम छह जनवरी 2011 को वक्फ बोर्ड की जमीन का मुतवल्ली बनाया गया था। इसके बाद अशरफ के सालों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार करके वक्फ की जमीनों को बेचना शुरू कर दिया। करीब पचास करोड़ की जमीन अशरफ के सालों ने बेंच दी। इसका पता चलने पर जमीन के केयर टेकर माबूद अहमद ने प्रशासन से शिकायत करना शुरू किया। मगर अशरफ के सालों के आगे प्रशासन नतमस्तक होता रहा। जिसका नतीजा रहा कि शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
मंडलायुक्त ने शुरू की कार्रवाई
16 मई 2023 को माबूद अहमद ने मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत से शिकायत की। इसके बाद अचानक जांच में तेजी आ गई। एसडीएम सदर ने जांच रिपोर्ट तैयार की। जिसमें करोड़ों की जमीन बेचने का मामला पकड़ा गया् इसकी एक रिपोर्ट वक्फ बोर्ड को भी भेजी गई है।
केयर टेकर ने दर्ज कराया केस
केयर टेकर माबूद अहमद ने अशरफ की बीवी जैनब फातिमा, साले सद्दाम, साले जैद, हटवा के प्रधान सिवली, तारिक, मुतवल्ली मो.असियम, उसकी बीवी जिन्नत के खिलाफ वक्फ की जमीन बेचने का केस पूरामुफ्ती थाने में दर्ज कराया है। इसमें से सद्दाम और जैद जैनब के सगे भाई हैं। जबकि सिवली जैनब के चाचा का बेटा है और तारिक मौसी का बेटा है।
मुतवल्ली मो.असियम बेहद शातिर बताया जाता है। पुलिस के मुताबिक मुतवल्ली की तलाश में कई दिन से टोह लगाई जा रही है, मगर उसका कोई नेटवर्क नहीं मिल पा रहा है। पुलिस को पता चला है कि मुतवल्ली मोबाइल इस्तेमाल नहीं कर रहा है। उसके साथ ही उसकी बीवी भी घर से गायब है। मुतवल्ली के अलावा अन्य आरोपित भी फरार बताए जा रहे हैं। हालांकि इनमें से एक सद्दाम अभी जेल में है।