अटाला में सुरक्षाकर्मियों को बोतल बंद पानी वितरित करती दिखी सगी बहनेंअटाला में तनाव के बाद भीषण गर्मी में डयूटी करके हुए तप रहे अफसरों और जवानों के लिए सगी मुस्लिम बहनें राहत का पैगाम लेकर पहुंचीं. मासूम सी दिखने वाली बहनों के चेहरे पर खौफ का कोई भाव नहीं था. दोनों वहां भी पहुंच गयीं जहां डीएम और एसएसपी मौजूद थे. दोनों ने उन्हें बोतल बंद पानी सौंपा और कहा कि अंकल हम किसी भी तरह की मदद के लिए हर वक्त तैयार हैं.


प्रयागराज (ब्यूरो)। सात साल की सारा और 11 साल की हलीमा ने अपने घर से अपने अब्बू से कुछ पैसे लिए और उससे दोनों ने पानी की छोटी बोतलें खरीदी थी। अपने घर के बाहर व कुछ दूरी पर तैनात धूप में ड्यूटी कर रहे सुरक्षाकर्मियों को इन दोनों ने पानी की बोतलें वितरित करना शुरू कर दिया। वहां से गुजर रहे एसएसपी अजय कुमार और डीएम संजय खत्री की नजर इन बहनों पर पड़ी तो उन्होंने इन दोनो बच्चियों की जमकर तारीफ की। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने इनकी तस्वीर लगाई। इसी इलाके में दो दिन पहले स्कूली दो लड़कियों इशिका निषाद और ऋषिता निषाद ने सड़क किनारे पेड़ के नीचे और फुटपाथ पर ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों की मदद के लिए अपनी गुल्लक तोड़कर पॉकेट मनी निकाली और उससे बिस्किट और फ्रूटी की बोतलें खरीदकर पुलिस कर्मियों को वितरित की थी।

Posted By: Inextlive