- पहले साथ बैठकर पी देशी शराब फिर और मांगने की जिद पर हुआ विवाद- मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज तलाश जारीसाठ से सत्तर रुपये में मिलने वाली देशी शराब की एक क्वाटर के लिए चाचा ने राजू हरिजन 35 की हत्या कर दिया. उसे इतनी तेज धक्का दिया कि उसका सिर ठेके के पास एक दीवार से जा टकराया. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह देख वहां मौजूद शराबियों का नशा हिरन हो गया. सभी मौके से भाग खड़े हुए बात मालूम चलने पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. मृतक के भाई की तहरीर पर कुल चार लोग पर मुकदमा लिखा गया. इसमें तीन सगे भाई हैं. घटना कौंधियारा थाना क्षेत्र के अतरी खुर्द गांव की है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। अतरी खुर्द गांव के चौराहे पर देशी शराब की दुकान है। बताते हैं कि गांव का राजू हरिजन रिश्ते के चाचा मौजी लाल व कुछ अन्य दोस्तों के साथ ठेके पर पहुंचा। शराब की बोतल लिए और सभी साथ बैठकर ड्रिंक किए। छानबीन में पुलिस को पता चला कि मौजी लाल राजू से एक क्वाटर और मंगाने की जिद कर रहा था। राजू रुपये नहीं होने की बात कहने लगा तो दोनों के बीच कहा सुनी होने लगी। बताते हैं कि बात थोड़ी बढी तो तैश में मौजी लाल ने राजू को तेज से धक्का दे दिया। राजू भी नशे में था लिहाजा पास की दीवार पर जा गिरा। सिर दीवार से टकराते ही उसकी दर पर मौत हो गई। यह देख वहां रहे दूसरे साथी भाग खड़े हुए। कौंधियारा पुलिस पहुंची और पूछताछ के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दी। बताया गया कि मृतक के भाई राजेंद्र की तहरीर पर मौजी लाल व सुरेश दिनेश एवं पिंटू के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
आरोपितों में सुरेश, दिनेश व पिंटू तीनों सगे भाई हैं। मौजी लाल रिश्ते में मृतक का चाचा है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। ठेके पास दारू की क्वाटर और मंगाने को लेकर कुछ कहा सुनी होने की बात सामने आई है।विनोद कुमार सिंह, इंस्पेक्टर कौंधियारा

Posted By: Inextlive