हत्या या खुदकुशी! सवाल का जवाब देगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट
प्रयागराज ब्यूरो । मृतक टिंकू धमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर स्थित जयमरामपुर मोहल्ला निवसी रामबाबू भारतीया का बेटा था। तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। खुद अविवाहित टिंकू ई-रिक्शा चलाया करता था। पूछताछ में पुलिस को मालूम चला कि कुछ वर्षों से वह राजरूपपुर कांशीराम कॉलोनी में किराए पर रहता था। एक तलाकशुदा महिला उसके साथ कॉलोनी में लिव इन रिलेशनशिप में रहा करती थी। महिला के दो बच्चे भी हैं जो उसी के साथ रहते थे। ई-रिक्शा चलाने से जो भी पैसा कमाया करता था वह सब उसी महिला व उसके बच्चों पर खर्च कर दिया करता था। इधर बीच किसी बात को लेकर महिला से उसका आए दिन विवाद हुआ करता था। इसी बात को लेकर वह काफी टेंशन में रहता करता था। टिंकू की हरकत को देखते हुए परिवार के लोग भी उससे खुश नहीं थे। इसलिए वह घर पर भी बहुत कम ही जाया करता था। दिन भर ई-रिक्शा चलाने के बाद वह कॉलोनी में रात बिताया करता था।
थोड़ी दूरी पर खड़ी मिली बाइक
पुलिस के मुताबिक मौके पर कोई ऐसे क्लू नहीं मिले जिससे उसकी मौत के बारे में कुछ पता चल सके। घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर उसकी बाइक खड़ी मिली है। बॉडी की कंडीशन और क्राइम सीन को देखते हुए तमाम लोग व कुछ परिजन हत्या की आशंका व्यक्त करने लगे। बहरहाल देर शाम तक यह क्लियर नहीं हो सका था कि युवक की हत्या हुई है या फिर वह खुद फांसी लगाकर सुसाइड किया है। यह स्पष्ट जानने के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करती रही।
राजेश कुमार मौर्य
थाना प्रभारी धूमनगंज