हत्या या हादसा? तालाब में मिली बॉडी
प्रयागराज ब्यूरो । ग्रामीण भागकर तालाब पर पहुंचे तो मंजर देखकर सन्नाटे में आ गए। बॉडी को देखते ही परिवार में मातम पसर गया। बात मालूम चली तो पहुंची पुलिस बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दी। परिवार के लोग बालक की हत्या करके बॉडी तालाब में फेकने की आशंका जता रहे हैं। जबकि पुलिस उसकी मौत को हादसा मान रही है। ऐसे में मौत का कारण हत्या है या हादसा? यह बात देर शाम तक क्लियर नहीं हो सका। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। घटना मऊआइमा थाना क्षेत्र के गदाईपुर गांव की है।दो दिन पूर्व मिली थी उसकी स्लीपर
गदाईपुर गांव निवासी मो। हारुन पेशे से चालक हैं। उसके परिवार में पत्नी व तीन बेटे हैं। इन तीनों में जैद सबसे छोटा था। पास के एक प्राइवेट स्कूल में जैद हाईस्कूल का छात्र था। परिजन बताते हैं कि 25 जनवरी को जैद अचानक घर से लापता हो गया। घर वाले सोचे कि वह वापस आ जाएगा। मगर ऐसा नहीं हुआ। रात काफी हो गई और जैद घर नहीं पहुंचा। परिवार के लोग उसकी खोजबीन में जुट गए। उसकी तलाश में थक कर चूर हुए परिजनों द्वारा सूचना मऊआइमा पुलिस को दी गई। प्राप्त तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज करके पुलिस भी उसकी तलाश शुरू कर दी। लापता होने के दूसरे दिन गांव से करीब एक किमी दूर तालाब के पास उसकी स्लीपर दिखाई दी। चप्पल मिलने के बाद परिजन परेशान हो गए। इस बात की सूचना मिलने पर गोताखोरों के साथ पुलिस तालाब पर जा पहुंची। कई घंटे 26 जनवरी को तालाब में जैद की तलाश की गई। काफी मशक्कत के बावजूद तालाब में जैद का कुछ पता नहीं चला। परिवार और पुलिस उसकी तलाश में भटक रही थी। सोमवार को तालाब में जैद की उतराई हुई बॉडी पर गांव के कुछ लोगों की नजर पड़ी। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस के द्वारा बॉडी को तालाब से बाहर निकाला गया। इसके बाद बॉडी को पुलिस पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। परिजनों के आरोप व शक को देखते हुए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
तालाब में जिस बालक की बॉडी मिली है वह करीब पांच दिन से लापता था। परिवार के लोग हत्या कर बॉडी तालाब में फेके जाने की बात कह रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा। - सुरेश ङ्क्षसह, थाना प्रभारी, मऊआइमा