एसआरएन हॉस्पिटल पहुंचते ही डॉक्टरों ने घायल को घोषित किया मृत लखनऊ में तैनात है उसका पिताक्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: दरोगा के बेटे आशीष यादव 22 को पीछे से गोली मार दी गई. तमंचे से चलाई गई गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा. यह देखते ही आसपास रहे लोग दहशत में आ गए. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर तमंचा लहराते हुए भाग निकला. लोगों द्वारा खबर युवक के घर और पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे परिजन व पुलिस उसे इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल लाए. यहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने आशीष को मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना सरायइनायत एरिया के पालीकरनपुर चौराहे पर सोमवार की शाम हुई. बॉडी लेकर परिवार वाले घर पहुंचे तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए. फोर्स के साथ एसपी गंगापार देर रात तक मौके पर डटे रहे.


प्रयागराज (ब्यूरो)। पालीकरनपुर गांव निवासी बाबूचंद यादव पुलिस विभाग में दरोगा के पद पर तैनात हैं। इन दिनों उनकी पोस्टिंग लखनऊ में है। जबकि उनके दो बेटे व पत्नी गांव में परिवार के साथ रहते हैं। बताते हैं कि सोमवार शाम करीब सात बजे उसका छोटा बेटा आशीष गांव के चौराहे पर गया था। चौराहे की एक पान की दुकान पर खड़ा होकर वह किसी से बात कर रहा था। इसी बीच पीछे से पहुंचे गांव के ही एक युवक ने उसके ऊपर तमंचे से फायर कर दिया। तमंचे से निकली गोली आशीष के पीट में जा धंधी। गोली चलते ही आसपास रहे लोग डर के मारे घर निकले। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर तमंचा लहराते हुए भाग निकला। लोगों द्वारा मिली सूचना पर पुलिस व परिवार के लोग पहुंचे तो खून से लथपथ शुभ की सांसें चल रही थीं। इलाज के लिए उसे लेकर सभी एसआरएन हॉस्पिटल पहुंचे। यहां पहुंचते ही डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। देर रात तक घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी थी। उधर खबर मिलते ही लखनऊ में तैनात उसका पिता घर के लिए निकल लिया था। खबर लिखे जाने तक दरोगा बाबूचंद घर नहीं पहुंच सका था।

घटना की वजह का पता लगाया जा रहा है। जानकारी उसके पिता को दे दी गई है। लखनऊ से वह घर के लिए निकल चुके हैं। उनके पहुंचने के बाद ही मामले में जो तहरीर मिलेगी उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।अभिषेक अग्रवाल, एसपी गंगापार

Posted By: Inextlive