कायस्थ पाठशाला न्यास के संस्थापक मुंशी कालीप्रसाद कुलभास्कर की जयंती समारोह का सोमवार से शुभारंभ हो गया. इस मौके पर अतिथियों ने केपी इंटर कालेज में मुंशी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद समारोह के मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सदस्य डॉ दिनेश मणि त्रिपाठी ने फीता काटकर बाल मेला का उद्घाटन किया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें सलामी दी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण तथा छात्रों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया गया। समारोह की अध्यक्षता कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह ने की। महामंत्री एसडी कौटिल्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।मुंशी जी के दानवीरता की हुई सराहनामुंशी जी की दानवीरता की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि कालान्तर में हम लोगो को कोई भले याद न करें, किन्तु उनका यशोगान युगों युगों तक होता रहेगा। अत: छात्रों एवं शिक्षकों को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। संचालन उमेश खरे तथा आभार ज्ञापन दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। कालेज की उपाध्यक्ष प्रशासन डॉ। सुधाप्रकाश, अति सचिव प्रदीप सिन्हा, सुदीप कुमार,राम कृष्ण शर्मा, राकेश कुमार, आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive