आरआरबी की परीक्षा में पकड़ा गया 'मुन्ना भाई'
ज्ञानोदय टेक्निकल इंस्टीट्यूट झलवा में चेकिंग के दौरान रेलवे अफसरों ने पकड़ा
धूमनगंज थाने में दो के खिलाफ मुकदमा PRAYAGRAJ: ज्ञानोदय टेक्निकल इंस्टीट्यूट झलवा में गुरुवार को आरआरबी-एनटीपीसी की परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे 'मुन्ना भाई' को पकड़ लिया गया। निरीक्षण में पहुंचे अफसरों को उस पर शक हो गया था। चेकिंग और पड़ताल में वह साल्वर निकला। पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। ज्ञानोदय टक्निकल इंस्टीट्यूट झलवा के निदेशक ने धूमनगंज थाने में तहरीर दी। तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया। इंस्टीट्यूट के निदेशक ने दी तहरीरबताया गया कि ज्ञानोदय टक्निकल इंस्टीट्यूट झलवा में रेलवे की परीक्षा थी। प्रथम पाली में रेलवे पर्यवेक्षक शेषनाथ पुष्कर आशुतोष तिवारी व नीरज मिश्रा जूनियर ट्रांस्लेटर व टीसी के वेन्यू हेड श्रीराम जांच करने पहुंचे। चेकिंग में उन्हें पाया कि प्रशांत सिंह पुत्र मानिकचंद्र सिंह के स्थान पर अमन कुमार पुत्र नागेस्वर सिंह परीक्षा दे रहा है। इसे पकड़ कर अफसरों द्वारा पूछताछ की गई। अमन अपना जुर्म कबूल कर लिया। पड़ताल में पाया गया कि मूल परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र व आधार कार्ड में कोई परिवर्तन नहीं था। उसके पकड़े जाने की सूचना अधिकारियों द्वारा ज्ञानोदय टक्निकल इंस्टीट्यूट के निदेशक को दी गई। निदेशक ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। तहरीर पर पुलिस द्वारा अमन कुमार निवासी द्वादशधाम अपार्टमेंट गोरखनाथ लेन रिंग रोड पटना बिहार व शेरडीह झूंसी निवासी प्रशांत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
तहरीर पर छात्र व उसकी जगह परीक्षा दे रहे शख्स के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। हिरासत में लिए गए शख्स से पूछताछ की जा रही है। अरुण चतुर्वेदी, इंस्पेक्टर धूमनगंज