नगर निगम के वोटरों ने नहीं दिखाया जज्बा, 31.45 फीसदी मतदान
प्रयागराज ब्यूरो । मतदान में एक बार फिर नगर निगम के वोटर फिसड्डी साबित हुए हैं। 11 घंटे तक चले मतदान के बाद महज 30.45 फीसदी मतदान हुआ। इसके बाद ईवीएम में मेयर और पार्षद पद के प्रत्याशियों की किस्मत कैद हो गई। अब 13 मई को होने वाली मतगणना के बाद ही चुनाव का रिजल्ट डिक्लेयर किया जाएगा। इस बीच मतदान काफी शांतिपूर्ण रहा। हल्की फुल्की झड़प और फर्जी वोटिंग के विरोध को लेकर कुछ घटनाएं जरूरी हुई लेकिन माहौल को जल्द ही काबू कर लिया गया।
अंतिम घंटे में पड़े दो फीसदी वोट
सुबह से ही मतदान की चाल काफी धीमी थी। शुरुआती दो घंटे में पांच फीसदी मतदान हुआ था। लोगों को उम्मीद थी कि धीरे धीरे वोटर घर से बाहर आएंगे और अपने मत का प्रयोग करेंगे। लेकिन शाम छह बजे तक हुई वोटिंग में साढ़े पंद्रह लाख वोटर में से 494471 वोटर ही बूथों तक पहुंचे। इस तरह से 31.45 फीसदी मतदान हुआ। अंतिम एक घंटे में दो फीसदी मतदान दर्ज किया गया। कुल मिलाकर वोटर्स पास परसेंटेज 33 फीसदी वोंिटंग का आंकड़ा भी नही छू सके।
पांच साल में नहïीं लिया सबक
2017 में हुए नगर निगम के चुनाव में 30.47 फीसदी वोट डाले गए थे। उस दौरान लो वोटिंग को लेकर काफी हो हल्ला हुआ था। माना जा रहा था कि इस बार वोटर सबक लेकर अपने मतदान का उपयोग करेंगे। लेकिन ऐसा नही हुआ। कुल मिलाकर पांच सालों में नगर निगम के खाते में एक फीसदी वोट की बढ़ोतरी हुई। जिसे चिंताजनक माना जा सकता है। इस कम वोटिंग से प्रत्याशियों के बीच हार जीत का मुकाबला हालांकि काफी रोचक साबित हो सकता है।
गुरुवार को हुए मतदान में पुरुषों ने कुल 285961 यानी 32.57 फीसदी और महिलाओं ने 208510 मतलब 30.01 प्रतिशत वोट डाले। दोनों के बीच भी अधिक अंतर नही रहा। करेली, चकिया, राजरूपपुर, धूमनगंज, अटाला, शाहगंज, केसरिया आदि क्षेत्रेां में पुरुषों के मुकाबले मुस्लिम महिलाएं अधिक जागरुक नजर आईं। मतदान केंद्रों पर उनकी लंबी लाइनें देखी गईं। यही कारण रहा कि पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार महिलाओं का पोल परसेंटेज पुरुषों के आगे अधिक कमजोर नही रहा।
फर्जी वोटिंग से सतर्क हुई पुलिस
मतदान के दौरान कोई बडी घटना सामने नही आई। पुलिस ने करेली में तीन महिलाओं को पुलिस ने नकली आधार कार्ड के साथ पकड़ा। यह वोटिंग करने पहुंची थीं। गोविंदपुर में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच बहस होने के बाद लोगों ने शिवकुटी थाने का घेराव किया। कटरा में भी मतदाता पर्ची लेकर दो गुटों में बहस की सूचना थी। सभी बूथों पर पुलिस के अलावा, पीएसी, बीएसएफ और आरएएफ के जवानों को लगाया गया था। डीएम संजय कुमार खत्री समेत तमाम अधिकारी बूथों का भ्रमण कर जायजा लेते रहे।
चुनाव में मेयर पद के लिए 21 और सौ वार्डों में कुल 909 प्रत्याशी मैदान में थे। अब इनके भाग्य का फैसला 13 मई को होगा। मतदान के बाद ईवीएम को सील कर मुंडेरा मंडी में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। जिसकी निगरानी सीसी टीवी कैमरों से कराई जा रही है। 13 मई को सुबह सात बजे से मतगणना की शुरुआत होगी जो समाप्त होने तक जारी रहेगी।