नैनी में शंकरढाल से सब्जी मंडी तक चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियानकई दुकानदारों को वहां से हटाकर वेडिंग जोन में अलॉट दुकानों में कराया गया शिफ्ट

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। फुटपाथ पर दुकान लगाकर परिवार का पेट पालने वालों के रोजगार पर नगर निगम की टीम आफत बनकर टूट पड़ी। नैनी में शंकरढाल से सब्जी मंडी तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिन्हें वेंडिंग जोन में दुकानें आलॉट की गई थीं उन्हें फुटपाथ से वेडिंग जोन में शिफ्ट किया गया। इस कार्रवाई से पथ विक्रेताओं के बीच हड़कंप मचा रहा।

कार्रवाई से मचा रहा हड़कंप
नैनी में काटन मिल के पास कई वर्ष पूर्व वेंडिंग जोन तय किया गया था। यहां पर करीब 90 दुकानें भी बनाई गई थीं। दुकानें अलॉट किए जाने के बावजूद पथ विक्रेता यहां शिफ्ट नहीं हुए थे। वेडिंग जोन में दुकान शिफ्ट नहीं करने की वजह अव्यवस्था बताते रहे। इस बीच करीब 90 दुकानों का एक और वेडिंग जोन यहां पर बना दिया गया। बताते हैं कि दुकानें अलॉट होने के बावजूद व्यापारी यहां आने को राजी नहीं हो रहे थे। शंकर ढाल से सब्जी मंडी तक फुटपाथ पर जबरदस्त इन दुकानदारों का कब्जा था। यह बात सच है कि इसी दुकान से उन स्ट्रीट वेंडरों का परिवार पलता है। मगर हकीकत यह भी है कि फुटपाथ पर लगाई गई इनकी दुकानों पर आने वाले ग्राहक रोड पर गाडिय़ां खड़ी करके खरीदारी में लग जाते हैं। ऐसी स्थिति में यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। जबकि व्यापारी वेडिंग जोन में दुकान अलॉट होने के बावजूद वहां जाना मुनासिब नहीं समझ रहे थे। ऐसी स्थिति में नगर निगम के द्वारा वहां पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान में उन दुकानदारों को फुटपाथ से हटाकर वेडिंग जोन में शिफ्ट कराया गया जिन्हें दुकानें अलॉट की गई हैं। इस कार्रवाई के दौरान अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राय, जोनल अधिकारी / सहायक नगर आयुक्त अखिलेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive