नगर आयुक्त के साथ पहुंचे नगर निगमके कई अधिकारी जगह चिन्हित करने के बाद शांत हुए वेण्डर थाने पर भेजी जायेगी सूचीबालसन चौराहे स्थित भारद्वाज मूर्ति से लेकर लल्ला चुंगी तक सड़क के दोनों ओर पटरियों से लेकर सड़क तक काबिज वेण्डरों के चलते लग रहे जाम को देखते हुए सोमवार को नगर निगम का अतिक्रमण निरोधी दस्ता प्रवर्तन दल के साथ उन्हें हटाने के लिए पहुंचा तो वेण्डरों में अफरातफरी मच गयी और उन्होंने विरोध शुरू कर दिया. विरोध की सूचना पर नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग एवं अपर नगर आयुक्त अरविंद राय सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. आजाद हाकर स्ट्रीट वेण्डर यूनियन के प्रदेश महामंत्री रविशंकर द्विवेदी भी पहुंच गये. अधिकारियों से वार्ता के बाद निष्कर्ष निकला कि वेण्डरों को जगह दी जायेगी लेकिन वह अपने हद में ही रहेंगे. इस पर सहमति बनने के बाद नगर निगम ने जगह के लिए मार्किंग की.

प्रयागराज (ब्यूरो)। शिकायत मिल रही थी कि भरद्वाज आश्रम, आनंद भवन के आसपास, लल्ला चुंगी के आसपास वेण्डरों ने फुटपाथ के साथ सड़क तक अपनी दुकानें लगाकर कब्जा कर रखा है। जिससे अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। सड़क को कब्जा मुक्त कराने के लिए प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल आरबी सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। नगर निगम को जेसीबी एवं लाव लश्कर देख वेण्डर भड़क गये और विरोध शुरू कर दिया। सूचना पर नगर आयु1त, अपर नगर आयुक्त, एवं जोनल अधिकारी रविंद्र कुमार, जेई सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गये। कर्नलगंज थाने की फोर्स भी वहां कुछ ही देर में पहुंच गयी।

लोग भी पहुंच गए थाने
विरोध की जानकारी मिलने पर आजाद आजाद हाकर स्ट्रीट वेण्डर यूनियन के प्रदेश महामंत्री रविशंकर द्विवेदी, अधिवक्ता शिवम पाण्डे और सुबोध गोस्वामी भी मौके पर पहुंचे। पंजीकृत वेण्डरों को व्यवस्थित करने के लिए फुटपाथ पर मार्किंग की गयी। यूनियन के प्रदेश महामंत्री ने बताया कि सभी के कागजात का सात्यापन होने के बाद नम्बरिंग के साथ जगह उपलब्ध कराया जायेगा। जिसकी सूची सम्बधित थाने को भेजी जायेगी जिससे आगे किसी प्रकार का अतिक्रमण न होने पाये।


हिम्मतगंजकी गलीमें तोड़ा सीढ़ी
नगर निगम का अतिक्रमण निरोधी दस्ता सर्वप्रथम हिम्मतगंज पहुंचा। जहां अपर नगर आयुक्त, इंजीनियरिंग के विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे। यहां एक गली में बनायी गयी सीढ़ी को तोड़ा गया।

Posted By: Inextlive