हाईकोर्ट के पास से नगर निगम ने हटाया मलबा
प्रयागराज (ब्यूरो)। दरअसल मंदिर के ईद गिर्द काफी मलबा पड़ा हुआ था। जिसे लेकर अक्सर आवागमन में बाधा पहुंच रही थी। नगर निगम ने मंदिर के आसपास अतिक्रमण के खिलाफ कई बार काररवाई की लेकिन मलबा नहीं हटाने दिया गया। बताया जा रहा है कि विगत दिनों राष्ट्रपति के आगमन को लेकर भी नगर निगम ने मलबा हटाने की कोशिश की थी पर मंदिर से जुड़े लोगों ने विरोध शुरू कर दिया था, जिसके चलते कार्रवाई नहीं हुई। अब कार्ययोजना के तहत प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल आरबी सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मलबा हटा दिया। इसी तरह दिन में भारद्वाज आश्रम से लेकर कमिश्नर आवास तक प्रवर्तन दल ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर आठ हजार सात सौ रुपये अवैध दुकानदारों से शमन शुल्क भी वसूला। बैंकरोड के पास अतिक्रमण के खिलाफ चल रही कार्रवाई रोकने के लिए कैंटोबोर्ड के कुछ सदस्यों ने हस्तक्षेप करना शुरू किया। विरोध किया गया कि यह उनका क्षेत्र हैं, ऐसे में नगर निगम यहां किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर सकता। बताते है कि उन्हें समझाया गया कि यह अभियान पूरे शहर के लिए और जनहित में है। बाद में वह मान गये और वापस चले गये।