विस्तारित एरिया छतनाग व हवेलिया और कनिहार में सात करोड़ 27 लाख से विकास की नीव

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शहर के विस्तारित एरिया छतनाग और हवेलिया एवं कनिहार वार्ड के विकास कार्य सात करोड़ 27 लाख से रुपये खर्च होंगे। कराए जाने वाले कार्यों का शुक्रवार को महापौर ने शिलान्यास तो कुछ का लोकार्पण किया। हर वार्ड में कराए जाने वाले कार्यों का खाका तैयार हो चुका है। वन सिटी वन फारेस्ट के तहत भी इन पैसों से काम कराया जाएगा। जल्द ही दूसरे वार्डों के विकास का नक्शा तैयार किया जाएगा।

हवेलिया में खर्च होगा सर्वाधिक बजट
नगर निगम एरिया के कनिहार वार्ड नंबर छह में एक बड़ा पार्क बनाया जाएगा। इस पार्क का निर्माण वन सिटी वन फारेस्ट के तहत तैयार होगा। इसके लिए दो लाख पौधों की रोपाई भी की गई। महापौर ने कहा कि इसी तरह हवेलिया और कनिहार में भी विकास के कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर छह में एक रोड़ चार लाख, वार्ड 52 हवेलिया में तीन करोड़ 26 लाख और वार्ड 45 छतनाग में दो करोड 97 लाख रुपये की लागत वाले कार्यों का शिलान्यास किया गया है। इनमें से पूर्व में चल रहे कार्यों का लोकार्पण भी किया गया। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री एवं डिप्टी सीएम प्रयागराज के विकास पर खुद खास ध्यान दे रहे हैं। ऐसी स्थिति में शहर का एक भी कोना विकास की लहर से अछूता रहने पाएगा।

दशहरा महोत्सव को ध्यान में रखते हुए महापौर गणेश केसरवानी ने शुक्रवार को रामदल और चौकी मार्गों का निरीक्षण किया। लेबर चौराहा अल्लापुर बाघंबरी रोड व मटियारा रोड पर निरीक्षण के दौरान मेला मार्ग पर 20 प्रतिशत गड्ढे पाए गए। उसे जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया। रामलीला पार्क के चारों तरफ गंदगी फैली रही, पार्क के चारों तरफ अतिक्रमण पाया गया। मटियारा रोड पर 70 मीटर का पैच बाकी पाया गया उसे जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया। बाघम्बरी रोड पर जगह जगह पर पोल लगाने के लिए गड्ढे खोदे गए है जिन्हें तत्काल भरने का आदेश दिया। हैजा अस्पताल के पास बड़ा लीकेज पाया गया।

जल्द कराएं समतलीकरण
मु_ीगंज में पंचकोशी मार्ग आर्य कन्या चौराहे से हटिया तक संपूर्ण मार्ग क्षतिग्रस्त रहा। पटरियां सड़क से नीची व क्षतिग्रस्त पाई गई। रामभवन से कोठापारचा होते हुए बहादुरगंज व भारती भवन से नखास कोहना तक सड़क कहीं-कहीं क्षतिग्रस्त मिली, जिससे चौकियों के आवागमन में काफी परेशानी होगी। पीडीए की ओर से इस रोड पर कार्य कराया जा रहा है, उसे जल्द ठीक कराने को कहा गया। पूरे क्षेत्र में कीटनाशक के छिड़काव का निर्देश दिया। पार्षद शिव सेवक ङ्क्षसह,मुकेश लारा,सोनू ङ्क्षसह, जलकल के महाप्रबंधक कुमार गौरव, डा। अभिषेक ङ्क्षसह, राम सक्सेना आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive