कार्रवाई में रोड़ा डालने की कोशिश पर विभागीय प्रतिष्ठान से वसूलेंगे जुर्मानाफोटो खींचकर सरकार के स्वच्छता पोर्टल पर लोड करेगा नगर निगम थमाएगा नोटिस

प्रयागराज ब्यूरो । तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठान ऐसे हैं जो शहर में अनगिनत प्रचार होर्डिंग लगा रखे हैं। ऐसी संस्थाओं की यह मनमानी अब खत्म होने वाली है। नगर निगम इन सारी होर्डिंग्स को चिन्हित करने जा रहा है। इस काम के लिए अभियान चलाया जाएगा। टीम लगी हुई होर्डिंग की तस्वीर खीचेगी। फिर उसे तत्काल अधिकारियों के पास भेजेगी। इसे शासन के पोर्टल पर भी अपलोड किया जाएगा। इतना करने के बाद होर्डिंग्स को उतार कर विभाग जब्त कर लेगा। जिस प्रतिष्ठान की जितनी होर्डिंग लगी होगी, उसे उतना ही ज्यादा जुर्माना भी देगा होगा। इसके लिए नगर निगम के अधिकारी बाकायदे नोटिस भेजेंगे। यह काम महाकुंभ के मद्देनजर शहर को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से किया जाएगा।

एक्शन के पूर्व किया जाएगा चिन्हांकन
शहर के चौराहें हो या फिर गलियां और सड़कें। शायद ही कोई ऐसी जगह होगी जहां प्रचार होर्डिंग न लगाई गई हो। इनमें से अधिकांश के पास नगर निगम का परमीशन नहीं है। अधिकतर प्रतिष्ठान बगैर परमीशन शहर को होर्डिंग से पाट दिए हैं। प्रतिष्ठानों की यह मनमानी अब नगर निगम की नजर में आ गई है। महाकुंभ के पूर्व पूरे शहर से यह सारी होर्डिंग लगाई जाएगी। बगैर पूछे या परमीशन के लगाई गई होर्डिंग की कार्रवाई पूर्व नगर की टीम फोटो खीचेगी। इस फोटो को जरिए वाट्सएप कर्मचारी अधिकारियों के पास भेजेंगे। स्वच्छता कार्यक्रम के तहत इस होर्डिंग को सरकार के सफाई पोर्टल पर भी लोड किया जाएगा। इसके बाद सारी होर्डिंग को उतारकर नगर निगम जब्त कर लेगा। बिन परमीशन थोक के भाव जगह-जगह होर्डिंग लगाने वाले प्रतिष्ठानों को नगर निगम दोबारा होर्डिंग नहीं लगाने की चेतावनी नोटिस भी देगा। फिर भी लोग नहीं मानें और होर्डिंग लगाए तो नगर निगम ऐसे प्रतिष्ठानों के खिलाफ सख्त एक्शन लेगा। फिर प्रतिष्ठानों को एक-एक पाई का हिसाब तो देना ही होगा। विभाग के द्वारा नोटिस सीधे प्रतिष्ठानों के मालिकों को भेजी जाएगी। विभागीय लोगों का मानना है कि इस तरह होर्डिंग्स ज्यादातर कोचिंग संचालकों द्वारा लगवाए गए हैं। इससे शहर की सुंदरता और स्वच्छता दोनों प्रभावित हो रही है। यह स्थिति आयोजित होने जा रहे महाकुंभ 2025 के लिहाज से ठीक नहीं है।

इन क्षेत्रों पर होगी विशेष नजर
बगैर परमीशन लगाई गई होर्डिंग के विरुद्ध कार्रवाई का अभियान सिविल लाइंस से शुरू होगा। इसके बाद सुलेमसराय से लेकर चौफटका, पत्रिका, चौराहा, प्रयाग और प्रयागराज सहित अन्य रेलवे स्टेशनों के आसपास, सड़कों के डिवाइडर पर लगे स्ट्रीट पोल उतारे जाएंगे। इसके बाद महाकुंभ यानी मेला क्षेत्र सलोरी, दारागंज, कीडगंज, अलोपीबाग, बैरहना के साथ चौक, शाहगंज, खुल्दाबाद में एक साथ अभियान चलाया जाएगा। रोड बीचो-बीच लगी स्ट्रीट लाइट के पोल व अन्य पिलर से भी हेर्डिंग उतारी जाएगी।


महाकुंभ के मद्देनजर पूरे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। शहर में तमाम लोग ऐसे हैं जो बगैर परमीशन के सैकड़ों होर्डिंग लगा रहे हैं। इनके खिलाफ जल्द ही सख्ती से अभियान लाया जाएगा।
दीप शिखा पांडेय, सहायक नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive