जनसुवाई में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण नहीं होने पर जिम्मेदारों को चेतावनी

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। वार्डों में स्ट्रीट लाइट की समस्याएं हफ्ते भर में दुरुस्त नहीं हुईं तो की जाने वाली कार्रवाई के जिम्मेदार खुद सम्बंधित लोग होंगे। कुछ इसी लहजे में मंगलवार को नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग ने मातहतों को हिदायत दी। वह नगर निगम स्थित अपने कार्यालय में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जन सुनवाई कर रहे थे। इतना ही नहीं, निर्माण से सम्बंधित शिकायतों को भी उन्होंने गंभीरता से लिया। वार्डों में सफाई व्यवस्था की मिली शिकायतों को देखते हुए उन्होंने जोनल अधिकारियों को रेंडम चेकिंग के निर्देश दिए। हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि जिन वार्डों से शिकायतें मिली हैं वह खुद स्थलीय निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान समस्या जस की तस पाई गईं तो वेतन रोकने के साथ निलंबन तक की कार्रवाई की जाएगी।

टेबल पर पहुंची कुल 32 शिकायतें
सुनवाई के दौरान नगर निगम में विभिन्न वार्डों से जुड़ी कुल 32 शिकायतें लेकर लोग नगर आयुक्त के पास पहुंचे। सबसे ज्यादा शिकायतें नाली व रोड निर्माण एवं नाला और नाली से लेकर वार्डों में सफाई व्यवस्था की रही। दूसरे नंबर लोगों द्वारा स्ट्रीट लाइट से जुड़ी समस्याओं की शिकायतें लोगों के जरिए की गईं। शिकायत करने पहुंचे लोगों ने नगर आयुक्त को बताया कि स्ट्रीट लाइटें रात में जलती ही नहीं हैं। ऐसे में सड़कों पर अंधेरा छाया रहता है। कोहरे का सीजन है ऐसी स्थिति में पब्लिक को आवागमन में परेशानी हो सकी है। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि सड़कों का निर्माण नहीं होने से जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इससे लोगों गिर कर आए दिन चोटिल होते रहते हैं। निर्माण से सम्बंधित शिकायतों को निस्तारण की जिम्मेदार नगर आयुक्त ने चीफ इंजीनियर को सौंपी है।

स्ट्रीट लाइटें सुधारने को कहा
स्ट्रीट लाइट की समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश सम्बंधित कंपनी के लोगों दिए। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट की शिकायतों का निस्तारण नहीं हुआ तो काम कराने वाली कंपनी के खिलाफ पत्र शासन को लिखा जाएगा। इतना ही नहीं नगर आयुक्त ने कहा कि सभी जोनल अधिकारी वार्डों में रेंडम सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करें। जहां जो भी दिक्कत मिले उसकी जानकारी लिखित रूप से उन्हें दी जाय। ताकि अविलंब उन वार्डों में सफाई की व्यवस्था कराई जा सके। कहा कि सफाई और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था हरहाल में पंद्रह दिन के भीतर दुरुस्त हो जानी चाहिए। अन्यथा की स्थिति में निरीक्षण के दौरान हालात बदतर मिले तो वह सम्बंधित जिम्मेदार व संस्था के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

Posted By: Inextlive