दोपहर बाद तीन बजे से मुंडेरा रोड पर कार सहित बड़े वाहनों पर लग जाएगी रोकहाईकोर्ट पानी टंकी से ही डायवर्ट कराकर झलवा साइड से पूरा करना होगा यात्रियों को सफरदोपहर के दो बजे के पहले यदि मुंडेरा रोड या मंडी के आसपास है काम तो कर सकते हैं पूरा

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। आज मुंडेरा रोड से होकर यदि आप सफर पूरा करने का इरादा बनाए हैं तो बदल दीजिए। क्योंकि इस रोड पर दोपहर तीन बजे के बाद बैरियर प्वाइंट पर नोट इंट्री का बोर्ड लग जाएगा। इसके बार कार सहित किसी भी बड़े वाहनों को प्रवेश की अनुमति पुलिस नहीं देगी। इसलिए अगर इस रोड या मुंडेरा मंडी के आसपास कोई जरूरी काम है तो दोपहर दो बजे के पहले कर लीजिए। यह सख्ती ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के मद्देनजर बरती जाएगी। लोक सभा चुनाव का दिन है, लिहाजा प्रशासन की अपील है कि सभी लोग व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

बाइक सवारों को दी गई है राहत
लोक सभा चुनाव का मतदान आज यानी शनिवार को है। मतदान टाइम खत्म होने के बाद ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह स्ट्रांग रूम मुंडेरा मंडी कनाया गया है। जिले भर के बूथों से सभी ईवीएम यहीं पर सुरक्षित जमा कराए जाएंगे। लिहाजा इस रोड से लेकर मुंडरा मंडी तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के द्वारा जारी रूट डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। जिसके मुताबिक मुंडेरा रोड पर दोपहर बाद तीन बजे से कार और अन्य सभी बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया जाएगा। इस तरह के सभी वाहनों को हाईकोर्ट पानी टंकी से डायवर्ट कर दिया जाएगा। डायवर्ट किए गए यह वाहन लूकरगंज, झलवा होते हुए अपने गंतव्य तक का सफर पूरा करेंगे। बताते चलें कि मुंडेरा मंडी को ईवीए के लिए स्ट्रांग रूम बनाया। जहां पर मतदान बाद ईवीएम रखी जाएंगी। शनिवार शाम से ईवीएम रखने का क्रम शुरू होकर रात तक चलेगा। जिले भर की यह इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन यहीं जमा कराई जाती हैं। लिहाजा इस रोड पर चुनाव ड्यूटी में लगाई गई गाडिय़ों का प्रेशर काफी होगा। इन गाडिय़ों के ट्रैफिक प्रेशर के बीच पब्लिक वाहनों के प्रवेश से जाम की स्थिति बनने की संभावना है। यही वह कारण है कि जाम जैसे हालात उत्पन्न नहीं हों और आम पब्लिक को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। यह डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। लोकल लोग बाइक से इस रूट पर सफल कर सकेंगे।

रूट डायवर्जन पर डालिए एक नजर
सिटी से मुंडेरा मंडी, धूमनगंज और कानपुर साइड जाने वाले सभी वाहन हाईकोर्ट पानी टंकी से मोड़ कर जोगीवीर, लूकरगंज, चकिया, राजरूपपुर, झलवा, कटहुला, एयरपोर्ट होते हुए पिपरी, पूरामुफ्ती के रास्ते आगे बढ़ेंगे।
इसी तरह फतेहपुर व कानपुर की ओर जाने वाली रोडवेज, इलेक्ट्रिक बसें सिविल लाइंस रोडवेज बस स्टेशन लोक सेवा आयोग चौराहा, फाफामऊ, नवाबगंज बाईपास से कोखराज होकर सफर पूरा करेंगी।
कानपुर, फतेहपुर से प्रयागराज शहर की तरफ आने वाले समस्त वाहनों का डायवर्जन कोखराज से होगा। कोखराज से नवाबगंज बाईपास, फाफामऊ होकर शहर आएंगे।
-डीजल, पेट्रोल, गैस के टैंकरों और नो इंट्री पास वाले वाहनों की आवाजाही तीन बजे के बाद शहर में बंद कर दी जाएगी। ऐसे सभी वाहनों का आवागमन झलवा से होते हुए कटहुला मोड़, एयरपोर्ट से पिपरी थाने के सामने से होकर आवागमन करेंगे।

मुंडेरा मंडी में शनिवार को ईवीएम रखी जाएंगी। यह देखते हुए सुगम व सुरक्षित यातायात के मद्देनजर रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। ावाम और वाहन चालकों से अपील है कि ट्रैफिक प्लान का पालन करते हुए बनाई गई व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें।
आशुतोष द्विवेदी, डीसीपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive