पहले दिन 10 से 40 मिनट लेट रही कई फ्लाइटें परेशानी भरा रहा पब्लिक का पहला दिननागर विमानन महानिदेशालय डीजीसीए की शीतकालीन समयसारिणी 30 अक्टूबर से लागू हो गई. पहले दिन पं. दीन दयाल उपाध्याय एयरपोर्ट बमरौली से शीत कालीन फ्लाइटें पांच मिनट से चार घंटे तक के बदले हुए समय से गई. हालांकि नए शेड्यूल लागू होने का पहला दिन यात्रियों के लिए काफी परेशानी भरा. कई विमान 10 से 40 मिनट देरी से आए. वही छठ पर्व के चलते ट्रेन और बसों में रविवार को भीड़ कम रही. इसके पीछे का कारण लोगों का अपने-अपने स्थान पर पर्व का मनाने बताया गया. लेकिन यह भीड़ सोमवार के बाद से बढ़ जाएगी. रेलवे की ज्यादातर ट्रेनों में छह नवंबर तक सीटें फुल है. जिसके चलते बस व प्राइवेट गाडिय़ों पर लोड बढ़ेगा.


प्रयागराज ब्यूरो, समय बदलने पर पहले दिन रविवार को देहरादून की फ्लाइट सुबह 9.45 की जगह 15 मिनट देरी से 10 बजे गई। लखनऊ के लिए 4.25 की जगह 4.59 बजे विमान ने उड़ान भरी, जबकि लखनऊ से प्रयागराज आने वाले विमान ने सुबह 9.25 की जगह 9.35 बजे लैंड किया। गोरखपुर की फ्लाइट 25 मिनट देरी से आई। बेंगलुरु की फ्लाइट नहीं आई। मुंबई की फ्लाइट 25 मिनट देरी से 1.55 बजे, भुवनेश्वर की फ्लाइट 40 मिनट देरी से 12.40 बजे गई। गोरखपुर का विमान 35 मिनट देरी से 1.55 की जगह 2.30 बजे उड़ान भर सका। अगले पांच महीने तक विमानों के उडऩे और लैंड होने का समय नई समय सारिणी के अनुसार ही लागू रहेगा। इसके बाद समर शेड्यूल लागू कर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive