मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को भेजा गया चित्रकूट जेल
प्रयागराज ब्यूरो । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 16 दिन पहले अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद एक-एक सप्ताह की कस्टडी पर लेकर केस के सिलसिले में पूछताछ की गई। बैंक ट्रांजेक्शन, प्रापर्टी के कागजात, इनकम टैक्स रिटर्न सहित अन्य चल-अचल संपत्तियों के बारे में छानबीन की गई थी। अब्बास के बाद उसके मामा आतिफ की भी गिरफ्तारी हुई और फिर दोनों को आमने-सामने बैठाकर सवाल-जवाब किए गए। शुक्रवार दोपहर दो बजे कस्टडी खत्म होने से पहले ईडी की टीम अब्बास को लेकर कोर्ट पहुंची। वहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस अभियुक्त अब्बास को नैनी जेल में दाखिल किया, लेकिन कुछ घंटों बाद उसे चित्रकूट जेल में ट्रांसफर करने का निर्देश हो गया। चित्रकूट जेल में भेजने की पीछे सुरक्षा कारण बताया गया है। वहीं, माफिया मुख्तार भी बांदा जेल में बंद हैं।