मुख्तार के भाई व बेटों को ईडी ने किया तलब
प्रयागराज (ब्यूरो)। जनपद मऊ के बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ वर्ष 2021 जुलाई में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज हुआ था। केस दर्ज होने के बाद प्रयागराज स्थित ईडी के अधिकारी एक्टिव हो गए। गाजीपुर से सांसद व मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी पर करोड़ों रुपये की हेराफेरी व जमीनों पर कब्जा करने के गंभीर आरोप हैं। सूत्र बताते हैं कि लखनऊ के एक और गाजीपुर के दो मुकदमों को प्रयागराज ईडी के अधिकारी कार्रवाई आधार बनाकर छानबीन व पूछताछ में जुटे हैं। इसी मनी लांड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए ईडी द्वारा अफजाल और मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी व उमर अंसारी को तलब किया गया था। प्राप्त तलबी नोटिस के आधार पर तीनों लोग सोमवार को यहां सिविल लाइंस ईडी कार्यालय पहुंचे। सबसे पहले ईडी के अधिकारियों द्वारा पूछताछ के लिए मुख्तार के भाई सांसद अफजाल को बुलाया गया। दोपहर करीब एक बजे से अफजाल से ईडी के अधिकारी पूछताछ शुरू किए। यह पूछताछ रात करीब नौ बजे तक चलती रही। वक्त अधिक लगने की वजह से अब्बास अंसारी और उमर अंसारी से पूछताछ नहीं हो सकी। उन्हें यह कहते हुए वापस कर दिया गया कि उन्हें बुलाने के लिए दूसरी डेट की नोटिस भेजी जाएगी। माना जा रहा है कि इस पूछताछ के बाद मुख्तार अंसारी के रिश्तेदारों व उनसे जुड़े कुछ और लोगों को ईडी तलब कर सकता है।