एमटेक छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत
प्रयागराज (ब्यूरो)। जया बिहार, रोहतास जिले के धरकंदा गांव की निवासी थीं। पटना से बीटेक की पढ़ाई करने के बाद जया ने एमएनएनआइटी में एमटेक में एडमिशन लिया था। आइएचबी हॅस्टल में रहती थीं। हॉस्टल में शनिवार की आधी रात अचानक जया की तबियत खराब हुई था। उसे शिवकुटी एरिया के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। बात न बनने पर सिविल लाइंस में एक हॉस्पिटल भरती कराया गया। रविवार दोपहर जया की मौत हो गई। जया के पिता विजय ने कहा कि डाक्टरों ने उसे बताया कि जया ब्लड प्रेशर की दवा ले रही थी, ओवर डोज से उसकी मौत हो गई। लेकिन पिता ने कहा कि उसकी बेटी को किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं थी।
पहले भी कई छात्र दे चुके हैं जान21 जून 2021 आलोपीबाग निवासी जीआईसी टीचर रीता यादव के उसकी बहन की बेटी अंजू ने फांसी लगाकर सुसाइड किया था।
23 फरवरी 2021 को कर्नलगंज सलोरी स्थित लॉज में प्रतियोगी छात्र मौसम यादव ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।
23 फरवरी 2021 को ही विजय कुमार ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी थी। विजय नवाबगंज का था और कटरा में किराए पर रह कर तैयारी करता था।
23 फरवरी 2021 को जार्जटाउन सोहबतिया बाग में सरल मिश्रा (15) ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया लिया था।
21 जुलाई 2021 अल्लापुर में किराए के कमरे में रहने वाली प्रतियोगी छात्रा नीति (27) ने भी फांसी लगाकर सुसाइड किया था।
प्रो। राजीव त्रिपाठी, निदेशक एमएनएनआइटी फॉरेेंसिक टीम हास्टल के कमरे की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उसके मोबाइल की भी जांच कराई जाएगी।
अजीत ङ्क्षसह चौहान, सीओ कर्नलगंज