थरवई थानांतर्गत खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की सामूहिक हत्या से पूरा जनमानस आहत है. गुरुवार शाम को आप सांसद संजय सिंह पीडि़त परिवार से मिलकर उन्हें ढांढ़स बधाया. प्रदेश सरकार की ध्वस्त कानून व्यवस्था पर बुलडोजर सरकार पर तीखा हमला करते हुये कहा कि ऐसी क्रूर सरकार में महिलायें युवा बेरोजगार किसान सभी त्रस्त हैं. इस तरह की नृशंस हत्याओं से समाज में भय व्याप्त हो गया है. यह किसी भी लोकतांत्रिक व संवैधानिक सरकार पर करारा प्रश्नचिन्ह है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही हत्याओं व अलोकतांत्रिक कृत्यों के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष करती आई है और आगे भी करती रहेगी। सांसद के साथ पीडि़त परिवार से मिलने वालों में डॉ अलताफ अहमद, कादिर भाई, नितिन सिंह पटेल, आलोक श्रीवास्तव, ज्योति प्रकाश चौबे, सर्वेश यादव, विशाल यादव, रत्नाकर सिंह, पियूष शुक्ला समेत बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।छह माह में दस हजार तिरंगा शाखाएं
राज्यसभा सदस्य संजय ङ्क्षसह ने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में तिरंगा शाखाएं लगेंगी। इसकी शुरूआत एक जुलाई से होगा। छह माह में दस हजार तिरंगा शाखाएं आयोजित करने का लक्ष्य है। उधर, आप के बूथस्तर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक सिविल लाइंस स्थित पृथ्वी गार्डेन में हुई। इसमें संजय ङ्क्षसह ने कहा कि प्रदेश के 12 हजार वार्ड में पार्टी चुनाव लड़ेगी। कहा कि सभी वार्डों की सामूहिक बैठककर महापौर प्रत्याशी का चयन किया जाए। हर 25-30 घरों पर मुहल्ला प्रभारियों का चयन किया जाय। प्रदेश अध्यक्ष व प्रयागराज प्रभारी सभाजीत ङ्क्षसह, दिनेश ङ्क्षसह पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा। अलताफ अहमद, मो। कादिर, अंकित परिहार, शिमलाश्री त्रिपाठी, विशाल ङ्क्षसह यादव, मो। नसीम, आदर्श कुशवाहा मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive