मध्य प्रदेश से अपहृत बालिका प्रयागराज शहर के मोहत्सिमगंज स्थित किंगडम स्कूल के प्रबंधक नय्यर राणा के घर से बरामद हुई. परिवार के द्वारा बेटी के अपहरण की रिपोर्ट मध्य प्रदेश के मण्डला जनपद स्थित बिछिया थाने में दर्ज कराई गई थी. जांच और तलाश में जुटी बिछिया थाने की पुलिस को बालिका की लोकेशन यहां शहर में मिली थी. वहां की पुलिस द्वारा यह जानकारी देते हुए एडीजी से मदद की गुहार लगाई गई. खबर आते ही देर रात एडीजी फोर्स के साथ बालिका की तलाश में सर्च ऑपरेशन में जुट गए. करीब घंटे भर की कड़ी मेहनत और तलाश के बाद बालिका को सकुशल बरामद कर लिया गया. स्कूल प्रबंधक के घर में बालिका साफ सफाई का काम किया करती थी.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। एडीजी हेल्प लाइन पर रात में मध्य प्रदेश के मण्डला जनपद स्थित बिछिया थाने थाने से कॉल आई। बताया गया कि वहां बिछिया थाने में 15 वर्षीय द्रोपदी बंजारा के अपहरण का मुकदमा दर्ज है। परिवार द्वारा बताए गए बालिका के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया। उसकी लोकेशन प्रयागराज शहर के मोहत्सिनगंज में मिली है। बालिका की फोटो भी एडीजी के हेल्प लाइन नंबर पर सेंड की गई। मध्य प्रदेश से आई इस सूचना को एडीजी द्वारा गंभीरता से लिया गया। बगैर देर किए एडीजी फोर्स के साथ खुद बालिका की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिए। टीम बालिका को खोते हुए मोहत्सिमगंज स्थित किंगडम स्कूल जा पहुंची। स्कूल का प्रबंधक नय्यर राणा का विद्यालय में ही आवास है। बताया गया कि प्रबंधक पहले बालिका के नहीं होने की बात करता रहा। जब पुलिस द्वारा तलाशी ली गई तो बालिका उसी के घर से बरामद हुई। बरामद की गई बालिका को नियमानुसार बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बालिका के बरामद होने की खबर जब मध्य प्रदेश के बिछिया थाने पर दी गई तो बालिका के परिजन बेटी को ले जाने के लिए वहां से निकल लिए। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मुंबई की एक प्राइवेट संस्था है। यह संस्था लोगों के घरों में काम करने वाली महिलाओं व युवतियों को रखवाली है। वही संस्था इस बालिका को प्रबंधक के घर पर काम करने के लिए भेजी थी।

अपहृत बालिका की लोकेशन प्रयागराज शहर में मिलने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चला कर उसे बरामद किया गया। बालिका के अपहरण होने का मुकदमा मध्य प्रदेश के मण्डला जनपद स्थित बिछिया थाने पर ही दर्ज है। वहां की पुलिस को बालिका के बरामद होने की खबर भेज दी गई है।प्रेम प्रकाश, एडीजी जोन प्रयागराज

Posted By: Inextlive