मल्टीप्लेक्स में आज से देख सकेंगे मूवी
- पूरी टीम का कराया गया वैक्सीनेशन,तीन मूवी आई पर्दे पर
- टिकट काउंटर की भी हुई साफ- सफाई PRAYAGRAJ: दो अगस्त (सोमवारर) से सिटी मॉल पीवीआर एक बार फिर गुलजार होने जा रहा है। प्रयागराज के लोगों को फिर से फैमिली संग एंटरटेन होने का मौका मिलेगा। इसके अलावा कोरोना की दूसरी लहर के बाद सरकार से आदेश मिलने के बाद से ही स्टार वर्ल्ड और मानसरोवर सिनेमा हॉल चल रहा है। मानसरोवर में भोजपुरी में नहले पर दहला और स्टार वर्ल्ड में माउंटेन कमबैक और बागी-3 लगी है। लेकिन अब पीवीआर सिनेमा हॉल के खुलने से लोगों तीन मूवी का लुफ्त उठा सकेंगे। इसके लिए मैनेजमेंट ने तैयारियां पूरी कर ली है। जहां कोविड प्रोटोकॉल के तहत व्यूवर्स की एंट्री कराने की तैयारियां की गई है। वहीं थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मास्क के साथ ही एंट्री करने की परमिशन दी जाएगी।तीन मूवीज से शुरुआत
लंबे अरसे से बड़े पर्दे पर एंटरटेन होने का इंतजार कर रहे प्रयागवासी को सोमवार से फुलटू मस्ती और एंटरटेनमेंट का मौका मिलेगा। इसकी शुरुआत तीन मूवीज से की जा रही है। पहले दिन मॉर्टल कॉम्बैट का हिंदी और इंग्लिश वर्जन, गोडजिला वर्सेज कॉन्ग और मुंबई साग का शो चलाया जाएगा। लोग अपनी सूटेबिलटी के अकॉर्डिग टिकट बुक करा सकते हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में टिकट बुक कराए जा सकते हैं। ऑफलाइन में भी मॉल में ई-टिकट ही दिए जाएंगे। जिससे संक्रमण की पॉसिबिल्टीज को कम किया जा सके।
स्क्रीन - कैपेसिटी 04 - 877 यह है प्रिपरेशन - सिनेमाघर को बार-बार डीप क्लीन जाएगा। - कस्टमर टच पॉइंट्स जैसे एंट्री गेट, बाक्स ऑफिस, लॉबीज, ऑडिटोरियम, फुड एंड बेवरेज के काउंटर्स और एग्जिट को डिसइंफेक्ट किया जाएगा। - ज्यादा साफ-सफाई करने की कोशिश की जाएगी। - मास्क मेंडेटरी होगा। टेंप्रेचर की जांच होगी। - कॉन्टेक्टलेस पेमेंट और एंट्री हाई लाइट - मल्टीप्लेक्स को चलाने वाली पूरी टीम का कराया गया वैक्सीनेशन काफी लंबे समय के बाद लोगों को अब स्क्रीन पर मूवीज देखकर मजा आएगा। तैयारी पूरी है। पब्लिक का लंबे समय बाद क्या रिस्पांस मिलता है। इसी का इंतजार है। खुश ठाकुर, पीवीआर सिनेमा हॉल मैनेजर अभी भी बंद चल रहे ये सिनेमा हॉल - कार्निवल सिनेमा - चंद्रलोक सिनेमा - पैलेस सिनेमा - राजकरण सिनेमा - अवतार टॉकीज - अजंता सिनेमा