एरियर के रूप में मिले फ्रिज किये गये महंगाई भत्ते का एमाउंट
21 को आयोजित होगा गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिकोत्सव
गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक शनिवार को पूर्व आयुक्त आर एस वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन में हुई। जिसमें एसोसिएशन का वाíषकोत्सव कोविड प्रोटोकॉल के साथ 21 मार्च को के पी गर्ल्स इंटर कालेज में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में बेटी पढ़ाओ - बेटी बचाओ के अन्तर्गत चयनित मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही 80 वर्ष से अधिक आयु के 16 पेंशनर्स को सम्मानित किया जाएगा। देश विदेश में असाधारण उपलब्धि प्राप्त करने वाले एसोसिएशन के 4 सदस्यों को भी सम्मानित किया जाएगा। पेंशनर्स ने जताया आक्रोशबैठक में इस बात पर सदस्यों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया कि पेंशनर्स दिवस पर प्रशासनिक अधिकारियों की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन हेतु कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। निर्णय लिया गया कि इस संबंध में जिलाधिकारी या कमिश्नर का ध्यान आकृष्ट किया जाए। बैठक में पंडित दीन दयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना अब तक प्रारंभ न किए जाने पर खेद व्यक्त कर इसे तत्काल चालू करने का अनुरोध किया गया। साथ ही फ्रीज किए गए महंगाई भत्ते को एरियर्स की तरह भुगतान करने की मांग भी सीएम से की गई। यह भी निर्णय लिया गया कि कोविड की वजह से रुका पेंशनर्स ग्रीवांस सैल का कार्य अलग से अगले महीने से पुन कार्य करना प्रारंभ कर देगा। बैठक में मुख्य रूप से डॉ। पी के सिन्हा, डॉ। सुधा प्रकाश, उमेश शर्मा, कमला कांत पांडेय, सुरेन्द्र सिंह, भगवती प्रसाद, पी सी एल श्रीवास्तव, जयश्री श्रीवास्तव, सर्वेश चन्द्र मिश्रा, आर डी कुशवाहा, तुलसी राम, मसुरियादिन, किरण बाला पांडेय, फरहाना सिद्दकी आदि बड़ी संख्या में पेंशनर्स ने भाग लिया।