एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ ने बृहस्पतिवार को प्रभावी आपदा प्रबंधन हेतु विभिन्न विषयों पर परस्पर सहमति पत्र पर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किए. प्रोफेसर सीमा सिंह कुलपति उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय एवं ले.ज रविंद्र प्रताप शाही एवीएसएम उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि एमओयू हो जाने से विश्वविद्यालय में आपदा प्रबंधन पर प्रथम चरण में जागरूकता एवं प्रमाण पत्र कार्यक्रम प्रारंभ किए जाएंगे. जिसमें करिकुलम बनाने में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ से तकनीकी सहयोग प्राप्त किया जाएगा तथा इससे पठन-पाठन में प्राधिकरण का सतत सहयोग रहेगा. विश्वविद्यालय में इस कार्यक्रम के प्रारंभ होने से प्राधिकरण के प्रशिक्षित स्वयंसेवकों की संख्या उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में बढ़ेगी.
By: Inextlive
Updated Date: Fri, 22 Jul 2022 12:41 AM (IST)
प्रयागराज (ब्यूरो)। लेफ्टिनेंट जनरल रङ्क्षवद्र प्रताप शाही ने कहा कि एमओयू का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री के 10 सूत्री एजेंडे के अनुसार कुशल एवं प्रभावी आपदा प्रबंधन हेतु संयुक्त रूप से विश्वविद्यालयों का एक नेटवर्क विकसित करना है। जिससे आपदा हानियों को न्यूनतम किया जा सके व आपदाओं के प्रति जागरूकता में वृद्धि की जा सके। इस अवसर पर ब्रिगेडियर प्रमोद कुमार सिंह वरिष्ठ सलाहकार, उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर प्रवीण किशोर, प्रोफेसर पी पी दुबे, कुलसचिव, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय तथा प्रोफेसर ओम जी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Posted By: Inextlive