पॉजिटिव थॉट से गोल तक पहुंच सकते हैं यूथ
फ्यूचर चैलेन्जेस एण्ड पर्सनैलिटी डेवलपमेन्ट विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला
ALLAHABAD: मोती लाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के सेमीनार हाल में फ्यूचर चैलेन्जेस एण्ड पर्सनैलिटी डेवलपमेन्ट विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। वर्कशाप रूरल एण्ड अरबन एजूकेशनल डेवलपमेन्ट सोसाइटी एवं एमएनएनआईटी के प्रबन्ध अध्ययन, केमिकल एवं गणित विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि डॉ। केपी ओझा जीएम नार्दन सेन्ट्रल रेलवे थे। तनुज संग शेफाली करेंगी मोटिवेटउन्होंने कहा कि देश का विकास युवाओं के कन्धों पर है। सकारात्मक सोच युवाओं को शीर्ष तक पहुंचा सकती है। इसलिए हमेशा व्यक्ति को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिये। विशिष्ट अतिथि कमरूल हसन फार्मर डायरेक्टर लेबर एजूकेशन बोर्ड भारत सरकार ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का मूल्यांकन करना उस व्यक्ति को आंकने की योग्यता पर निर्भर करता है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ। एसएन पाण्डेय तथा डॉ। हरेन्दर सिंह ने कहा कि बिना व्यक्तित्व विकास के आगे बढ़ जाना असम्भव है। डॉ। राजेश कुमार शास्त्री तथा डॉ। आशीष सावरकर ने व्यक्तित्व विकास के एक से बढ़कर एक फार्मूले बताये। संयोजक डॉ। तनुज नंदन तथा डॉ। शेफाली नंदन रविवार को जॉब हन्टिंग तथा युवा व्यक्तित्व एवं इन्टर प्रन्योरशिप पर विस्तार से चर्चा करेंगे।