मदर्स डे पर शहर में हुए तमाम कार्यक्रम पर्यावरण को बचाने का भी दिया संदेश रविवार को मदर्स डे के मौके पर शहर में तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी क्रम में लोकल प्रयागराज और नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सिविल लाइंस में कृष्ण कुमार मौर्य के निर्देशन नुक्कड़ नाटक पीके हो का... का मचंन किया गया. जिसमें दूसरे गोले से आया पीके बताता है कि आम लोग भी पर्यावरण के साथ खिलवाड़ कर रहे है और हमारे गोले पर भी यही हुआ है. उसने कहा कि पेड़ मत काटो और धरती मां का ख्याल रखो वरना दिक्कत होगी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। मां गंगा, धरती मां एवं पृथ्वी की समस्त मां के जन कल्याण हेतु संगम पर रविवार को महाआरती का आयोजन किया गया। प्रयागराज सेवा समिति एवं प्रधान त्रिवेणी आरती जन कल्याण समिति के तत्वाधान में गंगा सप्तमी पर आयोजन हुआ। इस अवसर पर पृथ्वी की समस्त जाति धर्म की माताओं के जन कल्याण हेतु महाआरती की गई। सर्वप्रथम आचार्य बृजेश मिश्र के द्वारा त्रिवेणी संगम पर वैदिक मंत्रोच्चार कर मां गंगा का पूजन अर्चन किया गया। आरती समिति के अध्यक्ष पंडित भोलानाथ मिश्रा के द्वारा मां गंगा केअवतरण दिवस पर उनके महत्व पर प्रकाश डाला गया।बच्चों ने दिया संदेश
आरए मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल तेलियरगंज में मातृ दिवस पर विशेष कार्यक्रम एवं संदेश का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिखर सिंह ने बच्चों को मदर्स डे की महत्व समझाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आर्ट कला का प्रदर्शन में बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। जिसमें विद्यालय की टीम द्वारा अपूर्व सिंह, कमलेश कुमार ,अरविंद पटेल, काजल, फिज़ा, शिव कुमार एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए मातृ दिवस पर भारतीय सांस्कृतिक को बनाए रखने एवं समाज को आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया।

Posted By: Inextlive