मां-बेटियों को नागवार गुजरी पिता की बातें, उतारा मौत के घाट
प्रयागराज (ब्यूरो)। उभारी गांव निवासी गयासुद्दीन के चार बेटे और तीन बेटियां हैं। एक बेटी की वह शादी कर चुका है। जबकि दूसरी बेटी सन्नो रियाज नामक युवक से लव मैरिज की है। तीसरी बहन की शादी नहीं वह घर पर ही भाई व मां बाप के साथ रहती थी। बताते हैं कि लव मैरिज के बाद रियाज सन्नो को लेकर पास में रहता था। चूंकि रियाज काम धंधा के उद्देश्य से गैर प्रांत में रहता है। इस लिए सन्नों आए दिन मायके ही बनी रहती थी। यह बात उसके पिता को नागवार गुजरती थी।
अक्सर होता था विवाद
सन्नों की देखी-देखी उसकी छोटी बेटी मन की मालकिन हो गई थी। सन्नों और छोटी बेटी की मनमानी का पिता गयासुद्दीन विरोध किया करता था। उसका विरोध सिर्फ दोनों बेटियों को ही नहीं मां को भी अच्छी नहीं लगती थी। इस बात को लेकर अक्सर विवाद हुआ था। सोमवार सुबह उसका बड़ा बेटा जमालुद्दीन गाड़ी चलाने गया था। जबकि दूसरा बेटा सैलून शॉप पर काम सीखने के लिए रोज की तरह निकला था। तीसरा बेटा बाहर रहता है। सबसे छोटा चौथे नंबर का उसका बेटा दरवाजे के बाहर खेल रहा था। घर पर छोटा बेटा व उसकी सन्नों सहित दो बेटी और पत्नी आमिना बेगम ही थी। किसी बात को लेकर पिता गयासुद्दीन बेटियों को फिर नसीहत दिया तो विवाद शुरू हो गया। विवाद के दौरान कमरे को बंद करके दोनों बेटियां मां के साथ मिलकर उस पर टूट पड़ीं। इन तीनों के द्वारा इस कदर प्रहार किया गया कि गयासुद्दीन की मौत हो गई। थोड़ी देर बाद जब दरवाजे पर खोल रहा छोटा बेटा घर के अंदर गया तो पिता की खून से लथपथ बॉडी देखकर चीख पड़ा। उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो इस कत्ल की जानकारी लोगों को हुई। लोगों की सूचना पर बेटा जमालुद्दीन व पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस अधेड़ की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दी। काफी देर हो जाने के कारण पोस्टमार्टम हाउस बंद हो गया। अब मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा। पुलिस के मुताबिक मृतक के बड़े बेटे जमालुद्दीन द्वारा दोनों बहनों व मां के खिलाफ पिता के कत्ल की तहरीर दी गई है। आरोपित मृत की पत्नी सहित बेटी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मारे गए वृद्ध के बेटे द्वारा दो बहन व मां पर पिता के कत्ल का आरोप लगाया गया है। प्रकरण की जांच घूरपुर पुलिस द्वारा जा की जा रही है। आरोपित हिरासत में लिए गए हैं। मंगलवार को बॉडी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सौरभ दीक्षित, एसपी यमुनापार