एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, जच्चा एवं बच्चा स्वस्थ
प्रयागराज (ब्यूरो)। धूमनगंज स्थित गयासुद्दीनपुर निवासी बबिता देवी को मंगलवार को सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई। गयासुद्दीनपुर क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता रिंकी सेन को जानकारी मिली तो वह वहां पहुंच गई। रिंकी सेन ने 108 एंबुलेंस को फोन किया। कुछ ही देर में एंबुलेंस बबिता के घर पहुंच गई। बबिता को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था कि बबिता की प्रसव पीड़ा बढ़ गई। तब 108 एंबुलेंस के ईएमटी अशोक कुमार और पायलट सुरेश कुमार ने रास्ते में ही एंबुलेंस को रोक दिया। सूझबूझ दिखाते हुए अशोक कुमार ने आशा कार्यकर्ता रिंकी सेन के सहयोग से एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया। सुरक्षित प्रसव के बाद बबिता देवी को जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। बबिता के घरवालों ने एंबुलेंस के स्टाफ की सराहना की।