झूंसी अंदावा के तालाब में किया गया मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन


प्रयागराज ब्यूरो । शारदीय नवरात्र में शहर के अनेको पांडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा माता लक्ष्मी, माता सरस्वती, भगवान श्रीगणेश, कार्तिकेय की प्रतिमाओं के साथ विराजित रहीं। षष्टी को मूर्ति स्थापना के बाद नवमी तक माता का भव्य पूजन किया गया। दशमी के अवसर पर लोगों ने नम आंखों के साथ इन्ही प्रतिमाओं का विसर्जन किया। इस अवसर पर शहर के तमाम एरिया में लगे पांडालों से धूमधाम के साथ विशाल जुलूस निकाले गए। जिनमें बैंड बाजा और डीजे की धुन पर भक्त माता की प्रतिमा को लेकर चले। बाद में इन प्रतिमाओं को झूंसी अंदावा के तालाब में विसर्जित किया गया। विसर्जन को देखते हुए प्रशासन की ओर से विसर्जन मांर्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। शनिवार को दशमी तिथि लगने के बाद माता की प्रतिमा विसर्जन का जो क्रम शुरू हुआ वह रविवार को भी जारी रहा।
रंगों से सराबोर रहे भक्त


इसके पहले पांडालों में भव्य भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किया गया। इसके बाद जुलूस विसर्जन स्थल के लिए रवाना किया गया। बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग भी जुलूस में शामिल रहे। सभी नाचते गाते, अबीर गुलाल खेलते मां को विदाई देने निकल पड़े थे। मां की प्रतिमा के विसर्जन के अवसर पर सभी की आंखें नम थीं। उन्होंने माता के जयकारे लगाते हुए अगले वर्ष माता के आगमन की कामना भी की।

Posted By: Inextlive