ब्लड देकर मनाया गया मदर्स डे
प्रयागराज ब्यूरो । रविवार को मदर्स डे के मौके पर इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की ओर से एएमए कन्वेंशन सेंटर में मेगा ब्लड बैंक कैंप का आयोजन किया गया। सुबह 8 से शाम छह बजे तक इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की। कैंप का विषय लाल ये रंग नही है ये जीवन है और माताओं को समर्पित रखा गया था। कार्यक्रम का उदघाटन सीएमओ डॉ। आशु पांडेय, आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व चेयरमैन एएमए ब्लड बैंक डॉ। अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष एएमए डॉ। सुबोध जैन ने किया। कार्यक्रम का पर्यवेक्षण एडमिनिस्ट्रेटर एएमए ब्लड बैंक डॉ। अनिल कुमार अग्रवाल व संचालन डॉ। एएमए सचिव डॉ। आशुतोष गुप्ता ने किया। इन्होंने किया कैंप में सहयोग
कार्यक्रम को मिंट इवेंट्स, म्यूजिंग, राबिनहुड आर्मी, रक्त संकल्प, प्रयागराज पेसर्स, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल लालृ मित्तल, उप्र महिला शिक्षक संघ, पुलिस मित्र, बेसिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों व शिक्षकों का सहयोग प्राप्त हुआ। इन संस्थाओं को एएमए की ओर से सम्मानित भी किया गया। रक्तदान करने वालों में पूर्व आईजी केपी सिंह, उनकी पत्नी अर्चना सिंह, श्रेष्ठ प्रताप सिंह, डॉ। सुबोध जैन, डॉ। सुभाष वर्मा, डॉ। क्षितिज श्रवीास्वत, डॉ। हिमांशु भूषण, डॉ। पंकज गुप्ता, डॉ। अमित त्रिपाठी, डॉ। मोना दूबे, डॉ अमिता गुप्ता, डॉ। मनीषा गोयल, डॉ। विनय गोयल, डॉ। अनुभा श्रीवस्तव, डॉ रितु जैन, डॉ। अनुराग वर्मा, डॉ। धनेश अग्रहरि, डॉ। सितांशु शुक्ला, डॉ। उदभव माहेश्वरी, डॉ। बीके कश्यप सहित 250 लोगों से अधिक ने रक्तदान किया है। कार्यक्रम का समापन एएमए के डॉक्टरों के संगीत ग्रुप स्पंदन की प्रस्तुति से हुआ। इस दौरान लोगों को ब्लड डोनेशन करने के लिए प्रेरित करने के साथ इससे होने वाले लाभ के बारे में भ बताया गया। यह जानकारी एएमए प्रवक्ता डॉ। अनूप चौहान ने दी है।