सोरांव पुलिस ने कहा महिला को आती थी मिरगी हत्या या हादसा को लेकर ग्रामीणों में रहीं तरह-तरह की चर्चाएं घर से अचानक दो दिन पूर्व गायब हुई महिला मंजू देवी 32 की बॉडी शुक्रवार को तालाब में देखी गई. बात उसके परिजनों व ग्रामीणों को मालूम चली तो सभी मौके पर पहुंचे. किसी तरह से उसकी बॉडी तालाब से बाहर निकाली गई. घटना की खबर मिली तो मायके पक्ष के लोग भी उसके ससुराल जा पहुंचे. सभी महिला की पति पर हत्या का आरोप लगाने लगे. उनके जरिए जानकारी पुलिस को दी गई. हत्या करने की सूचना पर सोरांव पुलिस जा पहुंची. छानबीन और पूछताछ के बाद महिला की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया. हंगामा कर रहे मायके वाले भी देर शाम तहरीर देने या मुकदमा लिखाने से कतराने लगे. पुलिस देर शाम तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करती रही. लोग हत्या या सुसाइड की कश्मकश में उलझे रहे.


प्रयागराज (ब्यूरो)। मृतका मंजू देवी सोरांव थाना क्षेत्र के नरी गांव निवासी छोटे लाल की पत्नी थी। बताते हैं कि वह दो दिन से लापता था। घर वाले उसकी तलाश कर रहे थे। शुक्रवार सुबह कुछ लोग बस्ती के पास स्थित एक तालाब की तरफ गए हुए थे। तालाब के पानी में उतरायी हुई उसकी बॉडी को देखकर सभी सन्नाटे में आ गए। ग्रामीणों द्वारा जानकारी उसके घर वालों को दी गई। पति सहित पूरा परिवार तालाब पर पहुंचा। ग्रामीणों की मदद से बॉडी को तालाब से बाहर निकाला गया। लोगों द्वारा खबर पुलिस को दी गई। सोरांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक छानबीन में मालूम चला कि महिला के दो बच्चे हैं। एक दस तो दूसरा करीब सात साल का है। परिवार द्वारा बताया गया कि उसे मिर्गी आया करती थी। अचानक कहीं भी बेहोश होने की बातें आम थीं। यही वजह थी कि उसका पति दूसरी शादी कर रखा था। मायके पक्ष के लोगों द्वारा महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाया गया। पुलिस ने कहा कि बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। देर शाम तक किसी के द्वारा मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई थी। पुलिस देर रात तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करती रही। हालांकि ग्रामीणों को उसकी बीमारी वाली बात हजम नहीं हो रही। तालाब में मिली महिला की बॉडी को लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं।

बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद जो भी स्थिति सामने आएगी, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मायके पक्ष से आरोप की बात मालूम चली थी। मगर उनकी तरफ से भी कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।सुधीर कुमार, सीओ सोरांव

Posted By: Inextlive