शहर में डेंगू का कहर जारी है. एडिज मच्छर से बचने के लिए ज्यादातर लोग मच्छरदानी लगाकर सो रहे हैं. इसका असर मच्छरदानी के मार्केट पर भी पड़ा है. पिछले दो महीने में करीब आठ लाख रुपये की मच्छरदानी की बिक्री हुई है. दरअसल शहर कई वार्डो में डेंगू का प्रकोप है. स्वास्थ विभाग के आंकड़े के अनुसार जिले में डेंगू पीडि़तों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लोगों को मच्छरदानी में सोने की सलाह भी डाक्टर दे रहे हैं.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मार्केट में सूती और प्लास्टिक की मच्छरदानी उपलब्ध है। इन्हीं दो मच्छरदानी की डिमांड है। दुकानों से लेकर सड़क किनारे लगने वाले दुकानों में मच्छरदानी का फिक्स रेट तक कर दिए है। ग्राहकों को आगे से माल न मिलने की बात कहकर फिक्स रेट व हाई रेट पर बेचा जा रहा है। यह दुकानें सबसे ज्यादा सरकारी अस्पतालों के आसपास सड़क किनारे ज्यादा लगी हुई है। इनको मालूम है कि डाक्टर भी मच्छरदानी में सोने की सलाह दे रहे है।

अस्पतालों में मच्छरदानी की कोई सुविधा नहीं है। इसलिए लोगों को मजबूरी में खरीदना पड़ रहा है। बिना फोल्डिंग वाला तीन सौ व डबल बेड का चार सौ रुपये में बिक रहा है। बच्चों के लिए फोल्डिंग मच्छरदानी साढे तीन सौ रुपये में बिक रहा है।यह सजी हैं दुकानें
एसआरएन अस्पताल के रोड पर जगह-जगह सड़क पर दुकान लगाकर मच्छरदानी की बिक्री हो रही है। हर सौ मीटर पर तीन से चार दुकान दिखाई पड़ जाती है। वहीं बेली रोड पर भी चार से पांच दुकान उपलब्ध है। हर किसी का रेट एक जगह जैसा ही है। सूत्रों की माने तो सब ने एक रेट पर बेचने का मन बनाया है। इसलिए कोई भी रेट कम करने को तैयार नहीं है।

Posted By: Inextlive