48 घंटे तक ऐसा ही मौसम होने की मौसम विभाग ने की है भविष्यवाणीशनिवार की सुबह एक बार फिर से बूंदाबांदी हुई. दिन भर सूरज का दर्शन नहीं हुआ और हवा चलती रही. इससे दिन का तापमान भी लुढ़क गया. न्यूनतम तापमान दस डिग्री से नीचे रहा. इसकी वजह से ठंडी हवाओं के साथ गलन में भी इजाफा महसूस किया गया. मार्निंग में हल्की धुंंध भी छाई रही. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यह स्थिति फिलहाल अगले 28 से 48 घंटे तक बनी रह सकती है. ऐसे में लोगों को घर से बाहर निकलने में एहतियात बरतनी होगी. हो सके तो कम ही बाहर निकलें.


प्रयागराज (ब्यूरो)। शनिवार को अधिकतम तापमान 18.1 और न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री दर्ज किया गया है। शनिवार को मौसम के कई रूप देखने को मिले। कभी धूप तो कभी हल्की बारिश। कभी कोहरा तो कभी शीत लहर। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि ऐसा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हो रहा है। यह आगे भी जारी रहेगा। जिसके चलते एक दिन में मौसम के कई रंग देखने को मिल सकते हैं।घर पर रहें, सुरक्षित रहेंफिजीशियन डॉ। डीके मिश्रा का कहना है कि इस मौसम में घर के भीतर रहना सुरक्षित रहेगा। घर से बाहर निकलते समय कान और सिर को ढंककर रखना जरूरी है। वरना स्ट्रोक का खतरा बना रह सकता है। बारिश में भीगना भी खतरनाक है। इस सीजन में सर्दी, जुकाम और बुखार आम बात है। इसलिए खाने में हल्का भोजन लें और गर्म चीजों का सेवन करें।

Posted By: Inextlive