60 परसेंट से अधिक ने छोड़ी 'सीजीएलई'
- मध्य क्षेत्र के अन्तर्गत यूपी-बिहार में 465534 अभ्यर्थी थे रजिस्टर्ड
prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: स्टाफ सलेक्शन कमीशन की ओर से चल रहे कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (सीजीएलई)-2020 टियर-1 में परीक्षार्थियों की संख्या उम्मीद से काफी कम रही। आखिरी दिन एसएससी की ओर से परीक्षा के समाप्ति के बाद आंकड़े जारी किए गए। एसएससी मध्य क्षेत्र के अंतर्गत यूपी और बिहार में 13 से 24 अगस्त तक परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें कुल उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 37.74 प्रतिशत रही। जबकि दोनों प्रदेशों में परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 465534 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन परीक्षा में 175679 ही शामिल हुए। इसमें यूपी में रजिस्टर्ड 30,3847 में से 10,4934 व बिहार में कुल रजिस्टर्ड 161687 अभ्यर्थियों में 70745 परीक्षा में शामिल हुए। कोरोना के कारण स्थगित हो गई थी परीक्षा- एसएससी की ओर से सीजीएलई-2020 टियर-1 परीक्षा का आयोजन मई में होना था, लेकिन अप्रैल से कोरोना संक्रमण के सेकेंड वेव में मची तबाही के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।
- कोरोना के नियंत्रित होने के बाद एसएससी की ओर से नया परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया। - भर्ती के लिए पूरे देश में कुल 19,93,680 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।- मध्य क्षेत्र के 17 शहरों में 71 सेंटर्स पर परीक्षा का आयोजन किया गया।
- ऑनलाइन मोड में हुई परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई। - परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई। किसी भी सेंटर पर अव्यवस्था की सूचना नहीं है। राहुल सचान, निदेशक, एसएससी मध्य क्षेत्र