जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में उछाल बना हुआ है. शुक्रवार को कुल 505 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. यह तीसरी लहर में सबसे बड़ी केसेज की संख्या है. वहीं 432 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. इनमें से 7 को अस्पताल से और 425 को होम आइसोलेशन से निजात दी गई है. इस दौरान कुल 8282 लोगों की कोरोना जांच की गई है.


प्रयागराज (ब्यूरो) शुक्रवार को संक्रमित होने वालों में श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज के प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर शामिल रहे। इस केअलावा मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग के तीन जूनियर रेजीडेंट, रेलवे के चीफ इंजीनियर और सेंट जोसेफ कॉलेज के टीचर भी पाजिटिव पाए गए हैं। सभी को आइसोलेशन में भेजा गया है। वैक्सीनेशन में मिला दूसरा स्थानइस बीच शुक्रवार को हुए कोरोना वैक्सीनेशन में प्रयागराज को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला। पहले नंबर पर शामली जिला रहा है। वहीं प्रयागराज में कुल 19354 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया है। वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ। तीरथ लाल ने बताया कि अब तक जिले में 68 लाख से अधिक लोगों को टीके की डोज दी गई है। वहीं वहीशुक्रवार को किशोरों को 1158 डोज लगाई गई है। इसके अलावा हेल्थ वर्कर्स को 122, फ्रंट लाइन वर्कर्स को 301 और 301 बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगाई गई है। फैक्ट फाइल


कुल संक्रमित- 505

कुल डिस्चार्ज- 432 कुल जांच- 8282एंटीजन जांच में मिले संक्रमित- 97आरटीपीसीआर में मिले संक्रमित- 382ट्रूनाट जांच में मिले संक्रमित- 26डेथ- शून्यकुल एंटीजन जांच- 4244कुल आरटीपीसीआर जांच- 3766कुल ट्रूनाट जांच- 103कुल प्राइवेट लैब में आरटीपीसीआर जांच- 169

Posted By: Inextlive