चुनावी माहौल में पुलिस अपराधियों की कुंडली खंगालने में जुटी है. एक-एक अपराधियों का पूरा ब्योरा कलेक्ट किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर जिले के हिस्ट्रीशीटर एचएस का भी रेकार्ड खंगाला गया. सारे के सारे हिस्ट्रीशीटर कहां और उनकी हरकत क्या है इसकी तफ्तीश कराई गई. इस छानबीन में जो हिस्ट्रीशीटरों की जो स्थिति सामने आई वह चौंकाने वाली है. जिले के 270 हिस्ट्रीशीटरों का नाम और पता तो है. मगर वह कहां हैं? यह बात उनके घर वाले भी पुलिस को बता रहे. इन हिस्ट्रीशीटरों के लापता होने से पुलिस का सिर दर्द बढ़ गया है. विभाग के शीर्ष अफसरों ने इस सभी को हरहाल में ट्रेस करने का जिम्मा थाना पुलिस को सौंपा है. माना जा रहा है कि लापता यह हिस्ट्रीशीटर यदि चुनाव में कहीं से आ गए तो खलल डाल सकते हैं. यही वह कारण है जिससे अधिकारी इन्हें लेकर काफी चौकन्ना और सख्त दिखाई दे रहे हैं.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)।
2071 हिस्ट्रीशीटरों की जिले में है संख्या
239 हिस्ट्रीशीटर को जेल भेज चुकी है पुलिस
103 हिस्ट्रीशीटर की अब तक हो चुकी है मौत
270 हिस्ट्रीशीटर हैं लापता, नहीं चला रहा पता
29 हिस्ट्रीशीटर जिला ही नहीं, प्रदेश से बाहर
1430 हिस्ट्रीशीटर अब भी जिले में हैं मौजूद

103 हिस्ट्रीशीटर तोड़ चुके हैं दम
शांतिपूर्ण विधान सभा चुनाव सम्पन्न कराने की तैयारी में जुटी पुलिस के टारगेट पर अपराधी व दबंग किस्म के लोग ही ज्यादा हैं। चुनाव में यह खलल नहीं डाल सकें इसके लिए ऐसे सभी अपराधियों को सर्च किया जा रहा है। पिछले कई महीने से जिले के हिस्ट्रीशीटरों की कुंडली खंगालने में जुटी थी। बड़े अफसरों के निर्देश थे कि इनकी सक्रियता और मौजूदगी का पता लगाया जाय। अधिकारियों के निर्देश पर थाना पुलिस इन्हें टटोलने में जुट गई। एक तरह से पूरे जिले में इन हिस्ट्रीशीटरों का सर्वे किया गया। इस बीच जो रिपोर्ट थानों से छन कर अधिकारियों तक पहुंची वह चौंकाने वाली रही। सूत्रों से प्रापत इस रिपोर्ट पर गौर करें तो जिले में कुल हिस्ट्रीशीटरों की संख्या 2071 थी। इनमें से 239 हिस्ट्रीशीटर ऐसे हैं जिन्हें पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है। जांच से पुलिस को मालूम चला कि 103 हिस्ट्रीशीटरों की मौत हो चुकी है। जबकि 29 ऐसे हिस्ट्रीशीटर हैं जो जिला ही नहीं प्रदेश छोड़ चुके हैं। यह घर वालों के संपर्क में हैं पर यहां रहते नहीं। पुलिस के लिए सबसे ज्यादा सिर दर्द लापता 270 हिस्ट्रीशीटर हैं। इन 270 हिस्ट्रीशीटरों के बारे में पुलिस को कुछ पता ही नहीं चल पा रहा। वह कहां और किन परिस्थितियों में हैं, यह बात पुलिस को उनके घर वाले भी नहीं बता पा रहे। इनकी तलाश को लेकर अब अधिकारी सख्त हो गए हैं। सम्बंधित थानों को निर्देश दिए गए हैं कि हर हाल में इनका पता लगाया जाय। क्योंकि यदि यह चोरी छिपे बाहर घूमते रहे तो चुनाव में सिर दर्द बन सकते हैं। ऐसे में शक यह भी है कि इनके जरिए चुनाव में शांति व्यवस्था को भी भंग किया जा सकता है। ऐसे में थाना पुलिस को लापता इन हिस्ट्रीशीटरों के घर वालों, रिश्तेदारों व दोस्तों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। मौजूदा समय में जिले के 1430 हिस्ट्रीशीटर मौजूद हैं जो पुलिस की निगाह में हैं। इनकी भी हर हरकत पर पुलिस नजर बनाए हुए है।

इन्हें जारी होगा लाल कार्ड
चुनाव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा कुल 107-16 के तहत 643 मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज किए गए हैं।
इन मुकदमों में 05 हजार 453 लोग पाबंद किए गए हैं। कहा जा रहा है कि यह ऐसे लोग हैं जिनसे चुनाव में शांति भंग किए जाने का खतरा है।
ऐसे में इन्हें पाबंद करते हुए हिदायत दी गई है कि वह असामाजिक हरकतों से दूर रहें।
चुनाव के दिन वह वोट डालने के बाद सीधे घर के अंदर रहेंगे। ऐसे लोगों को पुलिस द्वारा लाल कार्ड भी जारी किया जाएगा।
मतदान वाले दिन शांति व्यवस्था प्रभावित होने पर पुलिस सबसे पहले इन्हीं लोगों को उठाएगी

चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। लापता हिस्ट्रीशीटरों के रिश्तेदारों व उनके घर वालों एवं दोस्तों पर नजर बनाए रखने के निर्देश थाना पुलिस को दिए गए हैं। इनके बारे में पता लगाने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है।
अजय कुमार, एसएसपी प्रयागराज

Posted By: Inextlive