फर्जी आईटीसी क्लेम करने वाली फर्मों पर जमी निगाह रदद किया जाएगा पंजीयन नई फर्मों पर रखी जा रही विशेष नजर फर्जी आईटीसी के नाम पर लाखों-करोड़ों गटकने वाली फर्मो पर जीएसटी विभाग की नजर जम गई है. ऐसी 200 से अधिक फर्मों को राडार पर लिया गया है. इनकी जांच शुरू कर दी गई है. दोषी पाए जाने पर इनका पंजीयन रद कर दिया जाएगा.


प्रयागराज (ब्यूरो)। विभाग द्वारा इन फर्मों की जांच की जा रही है। पिछले दिनों जीएसटी कमिश्नर ने फर्जी आईटीसी क्लेम करने वालों की सूची बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अब क्लेम करने वाली कंपनियों पर नजर रखी जा रही है। उनके पिछले रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं। हाल ही में सेल टैक्स की ओर से कबाड़ फर्म द्वारा एक करोड़ से अधिक की फर्जी आईटीसी क्लेम करने का मामला पकड़ में आया था। जिसपर कार्रवाई करते हुए विभाग की ओर से नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। इससे पहले भी कई फर्मों द्वारा फर्जी आईटीसी क्लेम करने का मामला पकड़ में आया था।पैसा हजम करने के बाद हो जाती हैं बंद


अधिकारी बताते हैं कि नई पंजीयन के बाद से ही फर्जी आईटीसी क्लेम करने वाली फर्में बड़े पैमाने पर खरीद बिक्री दर्शाने लगते हैं। एक माह के अंदर ही यह फर्में बड़ी संख्या में आईटीसी क्लेम करने के बाद बंद हो जाती है। इसके साथ ही एक माह में पांच लाख से अधिक की खरीद बिक्री दिखाने वाली फर्मों पर नजर रखी जा रही है।कहीं नही करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

फर्जी तरह से आईटीसी क्लेम करने का मामला पकड़ में आने पर जुर्माना वसूलने के साथ ही पंजीयन को भी रद्द कर दिया जाएगा। इसके साथ ही फर्म के पंजीयन में लगे आधार और पैन कार्ड से देशभर में कहीं भी जीएसटी पंजीयन पर रोक लगा दी जाएगी। इसके लिए व्यापारियों को विभाग की ओर से सचेत भी किया जा रहा है। फर्जीवाड़ा करने वाली फर्मों को चिंहित किया जा रहा है। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसी दो सौ से अधिक फर्म के खिलाफ जांच चल रही है।

मनोज त्रिपाठी, डिप्टी कमिश्नर सेल टैक्स विभाग प्रयागराज

Posted By: Inextlive