कटआफ से ज्यादा अंक, फिर भी सूची से बाहर
प्रयागराज (ब्यूरो)। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड आफिस पहुंचे अभ्यर्थियों में शामिल समर बहादुर वर्मा ने बताया कि वह ओबीसी कैटेगरी मे आते है। उनका प्राप्तांक 429.748 है। जबकि कटआफ 421.48 है। उसके बाद भी उनका नाम मुख्य सूची से गायब है। इसी प्रकार ओबीसी कैटेगरी के कई अभ्यर्थियों के साथ हुआ है। उन्होंने बताया कि ओबीसी के साथ ही एससी कैटरेगरी में भी गई अभ्यर्थियों का कटआफ से अधिक अंक होने के बाद भी फाइनल सूची से नाम गायब है। इसको लेकर उन्होंने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष को शिकायत भी दर्ज कराते हुए पत्र लिखा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बोर्ड की ओर से रिजल्ट में गड़बड़ी की गई है। जिसके कारण ऐसा हुआ है।
लंबे समय से था इस भर्ती का इंतजार
बोर्ड के कटआफ से अधिक अंक पाने वाली जयमाला यादव ने बताया कि उनका प्राप्तांक बोर्ड के कटआफ से अधिक है। बोर्ड की ओर से ओबीसी में 421.48 कटआफ निर्धारित किया गया था। जबकि उनका प्राप्तांक 429.748 है। उन्होंने बताया कि इस भर्ती के लिए वह लंबे समय से इंतजार कर रही थी। किसी प्रकार बोर्ड की ओर से विज्ञापन जारी करके परीक्षा करायी गई। लेकिन अच्छे अंक पाने के बाद भी लिस्ट में चयन नहीं होने से उनकी पूरी मेहनत बेकार हो गई है।
नाम कटेगरी प्राप्तांक कटआफ
जयमाला यादव ओबीसी 429.748 421.48
समरबहादुर वर्मा ओबीसी 429.748 421.48
लवकुश सरोज एससी 404.95 388.42
सुनीत सिंह यादव ओबीसी 425.61 421.48
तिलक चन्द्र एससी 396 388.42
शिवलाल यादव ओबीसी 425.61 421.48
अनिल कुमार एससी 388.42 388.42