दारागंज में ज्यादा संक्रमण, सिविल लाइंस से आगे निकला
टॉप टेन एरिया पर है प्रशासन की नजर, रखी जा रही है विशेष नजर
कोरोना के नए स्ट्रेन ने घनी आबादी पर हमला बोला है। संक्रमण का सबसे ज्यादा प्रभाव उन्हीं इलाकों में है जहां घनी आबादी रहती है। यह सच सामने आया है हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से जांच रिपोर्ट के आधार पर तैयार की गयी लिस्ट से। इसी के आधार पर कंटेनमेंट जोन भी क्रिएट किए जा रहे हैं। शहर में कुल मिलाकर 15 हजार से अधिक कंटेनमेंट जोन बनाये जा चुके हैं। इन एरिया में अब स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासन का भी फोकस है। पब्लिक का मूवमेंट इन एरिया में रोकने को प्रॉयोरिटी दी जा रही है ताकि संक्रमण की दर को नीचे ले जाया जा सके। नंबर एक पर है दारागंजइस समय संक्रमण के मामले में दारागंज नंबर एक स्थान पर पहुंच गया है। यहां कंटेनमेंट जोन और क्लस्टर की संख्या सर्वाधिक है। एरिया के बाजार वाले स्थान के अलावा बख्शी खुर्द, बक्शी बांध, सलोरी, बघाड़ा, सब्जी मंडी एरिया में बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग को इन इलाकों में आए दिन नए कंटेनमेंट जोन बनाने पड़ रहे हैं। बावजूद इसके लोगों में जागरुकता का अभाव बना हुआ है। इन एरिया की कुछ गलियों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
दूसरे नंबर पहुंचा सिविल लाइंस सिटी में संक्रमण के मामले में सिविल लाइंस लगातार टॉप टेन में बना हुआ है। कूपर रोड, स्टैनली रोड, हेस्टिंग रोड, एमजी रोड, एसपी रोड, थार्नहिल रोड के मार्केट से जुड़े स्थानों में संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है। नवाब युसुफ रोड की रेलवे कालोनियों में भी संक्रमण के कई मामले सामने आ रहे हैं। संक्रमित होने वालों में बड़ी संख्या व्यापारियों की है। कई दुकानदार कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उनके यहां डेथ हो चुकी है। एसपी मार्ग के कई व्यापारी और मॉल कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तीसरे नंबर पर है ट्रांसपोर्ट नगर कंटैनमेंट जोन बनाने के मामले में ट्रांसपोर्ट नगर तीसरे नंबर पर आ चुका है। सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले मुंडेरा मंडी से सामने आए हैं। यहां पर आने वाले व्यापारियों और आढ़तियों के स्टाफ आए दिन संक्रिमत हो रहे है। मंडी के नजदीक ट्रांसपोर्ट कंपनियों के मालिक और कर्मचारियों की संख्या भी संक्रमितों में बहुत ज्यादा है। इस एरिया में बाजार और काम्प्लेक्स भी बड़ी संख्या में हैं जहां संक्रमण अपने पैर पसार चुका है। तमाम अस्पतालों और बैंकों का स्टाफ भी संक्रमित हो चुका है।इनको भी मिली है टॉप टेन में जगह
चौथे नंबर पर सदर बाजार, पांचवें नंबर पर लूकरगंज, छठवें नंबर पर ममफोर्डगंज, सातवें पर कटरा, आठवें पर गोविंदपुर, नौवें नंबर पर तेलियरगंज और दसवें स्थान पर नैनी है। प्रयागराज में कुल मिलाकर अब तक 15100 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। इनमें पचास फीसदी कंटेनमेंट जोन इन दस इलाकों में हैं। आरआरटी और सर्वे टीमों को सौंपी गई जिम्मेदारी इन दस एरियाज पर संक्रमण बढ़ने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की अधिक मानीटरिंग कर रहे हैं। टीमों को लगाया गया है। आरआरटी और सर्वे टीमों को यहां लगाया गया है। घर-घर जाकर टीमें कांटेक्ट ट्रेसिंग में लगाई गई हैं। जो लोग होम आइसोलेशन में हैं उनको दवाएं पहुचांई जा रही हैं। ऐसे कम होगा यहां संक्रमण कंटेनमेंट जोन में 14 दिन तक घर से किसी के भी निकलने पर लगाई गई रोक। लोगों को हैंड सेनेटाइजिंग और सोशल डिसटेंसिंग के बारे में बताया जा रहा है। मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है। दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। व्यापारियों को स्वत: नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। घरों पर समय पर दवाएं पहुंचाई जा रही है।स्वास्थ्य विभाग अधिक से अधिक सैंपलिंग पर जोर दे रहा है।
इन दस एरिया को चिंहित किया गया है। इनमें सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग इन एरियाज पर विशेष ध्यान दे रहा है। सैंपलिंग को फोकस्ड किया जा रहा है। लोगों को अवेयर किया जा रहा है। घने इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। सतेंद्र राय, एसीएमओ स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज