अलकनंदा अपार्टमेंट के आवंटियों को आठ साल बाद भी नहीं मिला कब्जा

आवंटी मकान की किश्त के साथ किराया भरने पर मजबूर

सात साल पूरे हो चुके हैं गोविंदपुर में बन रहे अलकनंदा अपार्टमेंट में मकान आवंटित हुए। आवंटियों से पैसा भी वसूल किया जा चुका है। इसके बाद भी अब तक आवंटियों को मकान पर कब्जा नहीं मिला है। आवंटी मकान की किश्त के साथ किराया भरने पर मजबूर हैं और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब आवंटियों को पीडीए के नवागत वीसी से उम्मीद है। उधर, पीडीए के जिम्मेदारों का कहना है कि दिसंबर तक कब्जा दिया जाना शुरू किया जा सकता है।

पीडीए की महत्वाकांक्षी योजना है

गो¨वदपुर में निर्माणाधीन अलकनंदा अपार्टमेंट पीडीए की महत्वाकांक्षी आवासीय योजना है। इस अपार्टमेंट के निर्माण की जिम्मेदारी लखनऊ की एजेंसी एवरग्रीन इंफ्राबिल्ट को दी गई है। इसका निर्माण आठ साल पहले शुरू हुआ था। लेकिन, अधिकतम बाढ़ स्तर (एचएफएल) में होने के कारण काफी समय तक इसका निर्माण रुका था। बाद में निर्माण का रास्ता साफ हुआ पर काम की प्रगति बेहद धीमी होने से अपार्टमेंट अब तक तैयार नहीं हो सका। बहरहाल, फ्लैटों का आवंटन पहले हो चुका है। तमाम आवंटियों से पूरी रकम भी जमा कराई जा चुकी है मगर, उन फ्लैटों में आवंटियों को अब तक रहने को नहीं मिला। मनोविज्ञानशाला से सेवानिवृत्त मनोवैज्ञानिक डा। कमलेश तिवारी ने बताया कि उन्हें इस अपार्टमेंट में 2014 में टू बीएचके फ्लैट आवंटित हुआ था। उसी समय पूरा पैसा भी जमा करा लिया गया था। प्राधिकरण द्वारा पहले बताया गया कि 2017 में अपार्टमेंट बन जाएगा। फिर 2019, 2020 और 2021 में तैयार होने की बात कही गई। मगर, फ्लैट में रहने के लिए अब तक नहीं मिला। सेवानिवृत्त होने के बाद वह किराए के मकान में रह रहे हैं। एसबीआई से लोन की रकम कटने से उनकी आíथक स्थिति दयनीय हो गई है। उनका कहना है कि किसी घटना के घटित होने के बाद ही सरकार संज्ञान लेगी क्या? ज्ञानपुर के रहने वाले व्यवसायी अमित कुमार ने भी इसी अपार्टमेंट में 2016-17 में फ्लैट खरीदा। वह भी लूकरगंज में किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं।

14 मंजिल का अपार्टमेंट

140 कुल फ्लैट

08 मंजिल तक लग गई टाइल्स

2013 में शुरू हुआ निर्माण

दिसंबर तक अपार्टमेंट को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। लेकिन, काम सितंबर तक पूरा हो जाने की संभावना है। उसके बाद आवंटियों को रहने के लिए फ्लैट मिल जाएंगे।

मनोज कुमार मिश्रा

मुख्य अभियंता पीडीए

Posted By: Inextlive