साइबर शातिर खाते से उड़ा दिए रुपये
प्रयागराज (ब्यूरो)। पुलिस को दी गई तहरीर में डॉ। हरेंद्र दीक्षित ने कहा कि है कि पिछले महीने उनके मोबाइल पर एक कॉल आई थी। कॉल करने वाला शख्स बैंक से जुड़ी तमाम जानकारी पहले खुद दिया। इसके बाद पर्सनल खाते की डिटेल पूछने लगा। उन्हें लगा कि कॉल करने वाला कोई जेन्विन व्यक्ति है और बैंक की सारी डिटेल दे दिए। कुछ दिन बाद उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। जिसमें 74 हजार 997 रुपये खाते से कटने की बात लिखी हुई थी। जब वह पता किए तो मालूम चला कि खाते कि से किसी दूसरे शख्स ने रुपये निकाले हैं। उनकी तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके मामला साइबर सेल जांच के लिए ट्रांसफर कर दिया है।
घटना की तहरीर मिली थी। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चूंकि मामला साइबर से अटैच है और एक लाख से कम है। इसलिए जांच के लिए केस को साइबर सेल ट्रांसफर कर दिया गया है।वीरेंद्र यादव, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस