तैयारियों में लगे रहे कार्यकर्ता, हुआ गंगा समग्र कार्यक्रम के तहत प्रदर्शनी का उदघाटन

प्रयागराज- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत आज प्रयागराज आएंगे। इसके बाद झूंसी स्थित संघ के कार्यालय में विश्राम करेंगे और शाम सात बजे संगम नोज पर गंगा आरती करेंगे। उनके आगमन की तैयारियों में गुरुवार को संघ कार्यकर्ता लगे रहे। उधर, गंगा समग्र कार्यक्रम में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। मोहन भागवत शनिवार को प्रदर्शनी का अवलोकन कर गंगा समग्र की राष्ट्रीय बैठक को संबोधित करेंगे।

गंगा में स्वयं को शुद्ध रखने की प्रवृत्ति

उद्घाटन कार्यक्रम में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी नरेंद्र गिरी, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, अपर महाधिवक्ता माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद महेश चतुर्वेदी, राष्ट्रीय महामंत्री आशीष गौतम उपस्थित रहे। इसके बाद ज्वाला देवी शिशु मंदिर रसूलाबाद की बालिकाओं ने दीप प्रज्ज्वलन के समय गीत प्रस्तुत किए। अशोक सिंघल सभागार में विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट व्यक्तियों का परिचय महामंत्री आशीष गौतम ने कराया। कार्यक्रम में चंपत राय ने कहा कि मेरे प्रचारक जीवन की शुरुआत हरिद्वार से हुई। 1983 में विश्व हिंदू परिषद द्वारा गंगा एकात्मता यात्रा निकाली गई। कहा कि स्वयं को शुद्ध करने की प्रवृत्ति केवल गंगा में है दुनिया के किसी जल में नहीं। गौ, गंगा, गायत्री हमारे जीवन का आधार है। इसलिए इन्हें मां का दर्जा दिया गया। उन्होंने कहा कि विहिप संरक्षक स्व। अशोक सिंघल की आत्मा गंगा और राम में बसती थी। 2014 से गंगा समग्र का प्रयास गंगा की स्वच्छता, निर्मलता एवं अविरलता के लिए प्रयासरत है। स्वामी नरेंद्र गिरी ने कहा कि गंगा मां के लिए अशोक सिंघल जी द्वारा किया गया प्रयास हम संतों के लिए अनुकरणीय है। अशोक सिंघल का नाम हिंदू धर्म के पुरोधा के रूप में जाना जाएगा। मां गंगा कि अविरलता एवं निर्मलता बनी रहे इसका प्रयास हम सबको हमेशा करते रहना।

झूुंसी कार्यालय में आ सकते हैं सीएम

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को गंगा समग्र की बैठक में शामिल नहीं होंगे। वह संघ के झूंसी कार्यालय में मोहन भागवत से व्यक्तिगत मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि उनके आगमन की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। कार्यक्रम में कार्यक्रम में प्रमुख रूप से केंद्रीय संगठन मंत्री मिथिलेश, प्रचारक प्रमुख अशोक उपाध्याय, क्षेत्र संगठन मंत्री अंबरीश सिंह, प्रांत प्रचारक रमेश, प्रांत संगठन मंत्री मुकेश कुमार, सनी सिंह, विभाग प्रचारक श्री कृष्ण चंद्र, डॉ पीयूष, डॉ.नरेंद्र सिंह गौर, मुरार जी त्रिपाठी, गौरव जायसवाल आदि उपस्थित रहे। संचालन क्षेत्रीय संयोजक चिंतामणि सिंह ने किया।

गौरव जायसवाल ने बताया कि गंगा समग्र कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक होगा। जिसमें प्रमुख रूप से सह-सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल का मार्गदर्शन होगा। 20 फरवरी को सुबह 8:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक का सत्र होगा।

Posted By: Inextlive