धर्म का अर्थ से कनेक्शन बता गए मोदी
प्रयागराज (ब्यूरो)। दी बोले कि कोरोना से पहले मुस्लिमों के धर्मस्थल मक्का में दो करोड़ लोग गए थे। वेटिकन सिटी में एक करोड़ से अधिक इसाई धर्म को मानने वाले लोग पहुंचे थे। वहां की सरकारों ने इन स्थलों जमकर संवारा है। जिससे यहां आने वालों को तमाम सुविधाएं मिल रही हैं। इसी तरह काशी में भी एक साल में टूरिस्ट की संख्या बहुत बढ़ गई हैं। इससे वहां रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। केदारनाथ और बद्रीनाथ में भी यही हुआ है। कुंभ मेले को देखते हुए प्रयागराज में भी सरकार यही कर रही है। हवा, पानी, जमीन की कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है।
यूपी में तीसरे नंबर पर है प्रयागराज
पीएम ने कहा कि बहुत कम समय में प्रयागराज में एयरपोर्ट का निर्माण हुआ। अब तक यहां से दस लाख से अधिक लोग उड़ान भर चुके हैं। यात्रियों की यह संख्या यूपी में लखनऊ और वाराणसी के बाद तीसरे नंबर पर है। प्रदेश में योगी सरकार एक्सप्रेस वे और एयरपोर्ट का निर्माण कर शहरों की कनेक्टिविटी को मजबूत कर रही है। कुंभ के दिव्य और भव्य आयोजन के चलते पूरे विश्व में इसकी चर्चा रही। हजारों लोगों को रोजगार मिला। कुंभ की भव्यता को देखकर यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर का दर्जा दिया।
अगड़े, पिछड़े और दलितों को साधा
पीएम ने कहा कि प्रयागराज की भूमि प्रभु श्रीराम व निषादराज की मित्रता की साक्षी है। इस मिट्टी में अमर क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान का रक्त मिला हुआ है। उन्होंने मंच से कहा कि एक ओर योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद, संजय निषाद और अनुप्रिया पटेल हैं तो दूसरी तरफ ऐसे लोग हैं जो कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाह फैला रहे थे। ऐसे लोगों के हाथ में यूपी की जनता नेतृत्व नही सौंपेगी। यूपी में चार चरणों के मतदान के बाद जनता का भाजपा और सहयोगी दलों को भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है।
अंधविश्वासी कैसे करेंगे विकास
मोदी ने सपा पर कमेंट करते हुए कहा कि ये लोग परिवारवादी ही नहीं अफवाहवादी, पलायनवादी और अंधविश्वासवादी हैं। कुर्सी न चली जाए इसके लिए ये नोएडा और बिजनौर नहीं जाते हैं। वहां की जनता के टैक्स की मलाई चाव से खाते हैं। कहा कि प्रयागराज मेधावी युवाओं का भी संगम है। 2017 के पहले की सरकार ने इनसे छल किया। योग्यता को दरकिनार कर जातिवाद, क्षेत्रवाद, सिफारिश और नोटों के बंडल से नौकरियां दी। कारोबारियों को आयोगों के महत्वपूर्ण पदों पर बिठाकर खेल खेला गया। इन लोगों ने अपने दस वर्ष के शासनकाल में मात्र दो लाख लोगों को नौकरी दी। जबकि योगी जी की सरकार ने अपने पांच साल में पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी।
पीएम ने मंच से सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद को बराबर से श्रेय दिया। कुंभ हो या चुनाव, हर जगह उन्होंने दोनों का नाम बराबर लिया। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद और अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की जमकर प्रशंसा की। मंच पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह, काशी प्रांत के उपाध्यक्ष लक्ष्मणाचार्य, सांसद रीता जोशी, संजय निषाद उपस्थित रहे।