रेल हादसे में पैसेंजर्स को बचाने के लिए मॉक ड्रिल
प्रयागराज (ब्यूरो)। इस दौरान रेल प्रशासन एवं एनडीआरएफ की टीम द्वारा मिलकर बोगी में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए सभी उपकरणों को समुचित स्थान पर ले जाकर रखने एवं समुचित व्यवस्था को बनाकर सबसे पहले डिब्बे की खिड़कियों को काटकर फंसे हुए पैसेंजर्स को निकालने का प्रयास किया जाता है। इस दौरान रेलवे द्वारा कोल्ड कटर जैसी तकनीक का भी प्रयोग किया जाता है। उसके बाद दुर्घटना के दौरान दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे का डोर न खुल पाने की स्थिति में डोर के ऊपर छत के हिस्से को काटकर उसमें से पैसेंजर्स को निकालने का भी अभ्यास किया गया। इस दौरान उप मुख्य संरक्षा अधिकारी मनीषा गोयल, प्रयागराज मंडल से अपर मंडल रेल प्रबंधक अतुल गुप्ता, सहायक मंडल सुरक्षा अधिकारी सीरत फातिमा सहित सभी संबंधित विभागों के शाखा अधिकारी समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।